ग़ाज़ियाबाद में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । संवाददाता । जनपद ग़ाज़ियाबाद में पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है ये संपादक पर जानलेवा हमले की वीडियो देखकर अंदाज लगाया जा सकता है । संपादक अनजर अली के अधमरा होने तक लात घूंसों और धारदार हथियार से हमला किया गया है । जिसमें संपादक के सिर में कई टांके आये है । आस पास के लोगों का कहना है कि अगर आस पास के लोग न बचाते तो पत्रकार की हत्या हो जाती । sumeratimes@gmail.com आपको बताते चलें कि बजरिया में नगर निगम और पुलिस बल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था जिससे हमलावर नाराज थे जिसके कुछ देर बाद सैलून में बैठकर हिस्ट्रीशीटर नाज़िम और उसके साथियों ने हमलावरों का ब्रेन वाश किया बाकायदा मीटिंग की और हिस्ट्रीशीटर नाज़िम मौके पर आया और हत्या के लिए उकसाया जिसके कुछ देर बाद हमलावरों आरिज अनस व फैज़ान व उसके साथियों ने सुमेरा टाईम्स के संपादक पर जानलेवा हमला कर दिया । संपादक पर जानलेवा हमले की वीडियो सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गयी । और हमलावरों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा कायम हुआ...