ऐतिहासिक दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया नई दिल्ली में मनाया गया 719 वाँ उर्स

नई दिल्ली । दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया R.A. नई दिल्ली में हजरत महबूब ए इलाही हजरत निजामुद्दीन औलिया का 719 वाँ उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां दुनिया के तमान जायरीन जियारत के लिए आये और दुआ मांगी जहां खास तौर पर सैय्यद अफसर अली निज़ामी चेयरमैन दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया के द्वारा कव्वाली की महफ़िल सजवाई गयी और लंगर बांटा गया । इस उर्स में SERVOKON के CMD हाजी कमरुद्दीन ने शमीम खान ने सहजाद कुरैशी ने और बहुत सारे गायक और पंजाबी गायक और बहुत सारे सेलेब्रिटीज़ ने आकर दरगाह में जियारत की दुआएं की जहां हिन्दू मुस्लिम भाईचारा देखने को मिला 719 वाँ उर्स बड़े ही धूम धाम से दरगाह में मनाया गया । उर्स के मौके पर दरगाह की सजावट चार चांद लगा रही थी जो देखने लायक थी । उर्स में चादर पेश की गई और तमाम मुल्क में सलामती की दुआ मांगी गई । हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी ने मिलकर दुआ की । और दरगाह के चेयरमैन अफसर अली निज़ामी ने दुआ कराई और 719 वे उर्स को सम्पन्न कराया । मुर्गा मंडी के चेयरमैन मेहरबान कुरेशी और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान तथा उर्स कमेटी के चेयरमैन इमरान इस्माइली तथा ...