पुलिस कमिश्नर ग़ाज़ियाबाद आईपीएस अजय मिश्रा ने किया दुधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण

sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । आगामी सावन शिवरात्रि को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर IPS अजय मिश्रा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर IPS दिनेश पी, डीसीपी IPS निपुण अग्रवाल, एसीपी श्रीमती सलोनी अग्रवाल आदि अधिकारियों ने सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया और व्यवस्था को लेकर श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर के महंत महाराज नारायण गिरी के साथ व्यवस्था एवं सुरक्षा पर मीटिंग कर विस्तृत चर्चा की । शिवरात्रि के समय लाखों शिव भक्त दुधेश्वर नाथ मंदिर आते है जिसमें व्यवस्था में पुलिस कमिशनरी के अधिकारी, एलआईयू , नगर निगम, DVF डिजिटल वॉलंटियर फोर्स व सिविल डिफेंस, व मंदिर प्रशासन द्वारा व्यवस्था को अच्छे से चलाने और शिवरात्रि पर्व सकुशल सम्पन्न करामे में अपना अपना सहयोग प्रदान करते है ।