ईद मिलाद उन.नबी की मान्यता और इतिहास
ईद ए मिलाद.उन.नबी या 12 वफात पवित्र त्यौहार मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है आइए जिक्र करते हैं। ईद मिलाद उन नबी । इस साल 19 अक्टूबर यानी आज बरोज मंगलवार को मनाई जा रही है। इस त्यौहार को हर साल इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। ईद मिलाद उन.नबी को ईद.ए.मिलाद के नाम से भी जाना जाता हैं। New Delhi. Eid Milad Un Nabi 2021: इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल ( Rabi Ul Awwal) की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर के मुसलमान ईद मिलाद उन नबी यानी ईद-ए-मिलाद ( Eid-e-Milad) या मावलिद ( Mawlid) की तैयारियों में जुट जाते हैं । मुस्लिम समुदाय के एक बड़े वर्ग का मानना है कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammed) का जन्म 12 वीं रबी उल अव्वल ( Rabi Ul Awwal) को हुआ , इसलिए सूफी या बरेलवी विचारधारा का पालन करने वाले मुसलमान पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए ईद मिलाद उन नबी का पालन करते हैं । दु...