पुरबिया जन कल्याण परिषद ने फहराया तिरंगा

sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद । आज दिनांक 15 ,8 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूरबिया जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में पूर्वांचल भवन परिसर अर्थला में देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को फहराया गया संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए श्री केदार नंदन चौधरी श्री सच्चिदानंद राय श्री नरसिंह तिवारी जी ने देश की आन बान शान तिरंगे को फहराया तत्पश्चात सभी ने राष्ट्रगीत के बाद भारत माता के जोरदार नारे लगाए और देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त किए तिरंगे का सम्मान किए और और भारत माता की आजादी में अपने को न्यौछावर करने वाले अपने को कुर्बान करने वाले उन अमर शहीदों को सभी ने नमन किए इस अवसर पर इस प्रोग्राम में साधु राम रामप्यारे यादव राजाराम मौर्य साधना सिंह जो कि दलित सेना जिला अध्यक्ष हैं तिलकराम पांडे मनोज मुंगेरी मनोज निराला डॉ अशोक शर्मा उज्जवला राय हेमा देवी कंचन तिवारी प्रीति तिवारी प्रियरंजन सिंह इत्यादि लोगों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में जोर-शोर से भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला...