आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में हुई शान्ति कमेटी की मीटिंग
sumeratimes@gmail.com

मीटिंग के बाद एसीपी सुजीत राय, दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज, मस्ज़िद रोटी वालान बजरिया से अतहर कमाल उर्फ समीर शाही |
ग़ाज़ियाबाद । आने वाली ईद के त्योहार को लेकर तथा परशुराम जयंती को लेकर थाना कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में शांति कमेटी की मीटिंग हुई मीटिंग में त्योहारों को लेकर साफ सफाई, बिजली, पानी, पुलिस व्यवस्था, गश्त, पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे आपको बताते चलें कि आने वाले दूसरे दिन ईद का त्योहार है और उसके दूसरे दिन भगवान परशुराम जयंती है जिसको लेकर अधिकारियों ने चर्चा की और सभी के सुझाव लिए । इसके साथ ही नगर निगम का चुनाव भी चल रहा है धारा 144 भी लगी हुई है । और चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई । आपको बताते चलें कि ग़ाज़ियाबाद ऐसा जिला है जहां हिन्दू मुस्लिम धर्म के जिम्मेदार लोग सभी त्योहारों में एक दूसरे का भरपूर साथ देते है और पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी त्योहारों को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाते है और यही कारण है कि ग़ाज़ियाबाद में सभी त्योहारों के आयोजन शांतिपूर्वक होते आ रहे है । इसमे शांति कमेटी, SPO ( विशेष पुलिस अधिकारी ), डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल द्वारा गठित की गई DVF ( डिजिटल वॉलंटियर फोर्स ) व सिविल डिफेंस व स्थानीय पुलिस ( थाना कोतवाली ) का बहुत बढ़िया रोल चलता आ रहा है । मीटिंग में डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, एसीपी कोतवाली सुजीत राय, थाना प्रभारी महेश सिंह राणा, उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मुनेश कुमार व उपनिरीक्षक विनोद सिंह पांडेय व कैला भट्टा चौकी इंचार्ज व दूधेश्वरनाथ चौकी इंचार्ज मोहन यादव व दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज व DVF कॉर्डिनेटर तनुज गंभीर व पार्षद जाकिर सैफी व हाजी चमन व नईम इक़बाल व मस्जिद रोटी वालान बजरिया के मुतवल्ली / सचिव व SPO व DVF सदस्य अतहर कमाल उर्फ समीर शाही व मंत्री प्रतिनिधि विपुल अग्रवाल व कैला भट्टा पार्षद आरिफ मलिक व अनेकों मस्जिदों के अध्यक्ष सचिव / मुतवल्ली व अनेकों संभ्रांत लोगों ने मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
टिप्पणियाँ