जिला मुख्यालय महात्मा गांधी सभागार में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
sumeratimes@gmail.com
ग़ाज़ियाबाद । अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जिलाधिकारी कार्यालय के महात्मा गांधी सभागार में मनाया गया जिसमें अल्पसंख्यक अधिकारों पर और सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई इस अवसर पर सभी अल्पसंख्यक धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे । ईसाई धर्म से पादरी मानेश्वर दास व मुस्लिम धर्म से रिजवान खान व अतहर कमाल उर्फ समीर शाही व याहिया कुरेशी व अन्य सभी अल्पसंख्यक धर्मों के लोगों ने अपने अपने विचार रखे ।

महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर विपिन कुमार , अपर नगर मजिस्ट्रेट व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चंद्रेश कुमार, व प्रशासन के अन्य अधिकारीगण व सभी अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानित जिम्मेदार व्यक्ति एवं अतहर कमाल उर्फ समीर शाही एवं रिजवान खान व पादरी मानेश्वर दास व अजय जैन व अन्य काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ