भाइयों को राखी बांधने डासना जेल पहुंची बहनें

sumeratimes@gmail.com


गाजियाबाद । देश भर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा की डोर बांध सभी भाई और बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस पवित्र रक्षा सूत्र बांधते हुए खुशी-खुशी त्यौहार को मना रहे हैं।

               इसी कड़ी में गाजियाबाद की डासना स्थित कारागार में भी जेल प्रशासन की तरफ से जेल में बंद बंदियों की कलाई पर राखी बांधने का अवसर उनकी बहनों को दिया गया।सुबह से ही जेल के बाहर बहनों की लंबी कतार नजर आई।
          
उधर सुरक्षा की दृष्टि से भी जेल प्रशासन की तरफ से बैरीकेटिंग लगाते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बारी बारी से जेल पर पहुंची सभी बहनों को अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का अवसर दिया गया है।


 इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर जेल में बंद बंदियों को उनकी बहनों से मिलने का अवसर दिया गया है।इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले से ही किए गए हैं।उन्होंने बताया कि दिन निकलते ही जेल के बाहर बड़ी संख्या में बहनों की भीड़ नजर आई।

भीड़ के हिसाब से सभी बहनों की पहले मिलाई की पर्ची बनवाई गई ।उसके बाद बारी-बारी से सभी बहन अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हैं। उन्होंने बताया कि शाम 6:00 बजे तक बहन भाइयों की मुलाकात और उनकी कलाई पर राखी बांधने का मौका दिया गया है। दोपहर करीब 3:00 बजे तक 1600 बहन अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध चुकी हैं और अभी भी राखी बांधने का सिलसिला जारी है उम्मीद है शाम 6:00 बजे तक बड़ी संख्या में बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी। जेल पर आने वाली बहनों को पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।कुछ कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई है।ताकि बुजुर्ग महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।उन्होंने कहा कि राखी बांधने का सिलसिला बदस्तूर सुबह से ही जारी है। पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ जेल के बाहर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनें प्रशासन की व्यवस्था से बेहद खुश हैं और हंसी-खुशी रक्षाबंधन के त्यौहार को मना रही हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ