पूर्वांचल समाज ने किया साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी का स्वागत
sumeratimes@gmail.com
इस दौरान सुमेरा टाइम्स समाचार पत्र व STTVइंडिया न्यूज चैनल के संस्थापक अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने भी की थानाध्यक्ष से मुलाकात और अच्छे कार्य के लिए दी शुभकामनाएं
ग़ाज़ियाबाद । आज थाना साहिबाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर मीटिंग हुई जिसमें क्षेत्राधिकारी / ASP साहिबाबाद व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी व इंस्पेक्टर क्राइम अखिलेश कुमार मिश्रा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । देरी से सूचना मिलने पाने के कारण अतहर कमाल उर्फ समीर शाही जब तक थाना साहिबाबाद पहुंचे तब तक मीटिंग समाप्त हो चुकी थी जिसमे वह भाग नही ले सके इस बीच थाने पर पूर्वांचल समाज के पुराने साथियों व दलित सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु आदि से अतहर कमाल उर्फ समीर शाही की मुलाकात हुई और सभी ने मिलकर थाना प्रभारी का फूल मालाओं से व शाल ओढाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया इस दौरान पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक नर सिंह तिवारी, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु ( साधू राम ), सुरजीत तिवारी, दिलीप ठाकुर, रीता सिंह, मनोज मंगूरी, संजय सिंह आदि अन्य गणमान्य लोग इस दौरान उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ