थाना विजय नगर में हुआ विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
sumeratimes@gmail.com
ग़ाज़ियाबाद । एमएमएच डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा विधिक सहायता एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विजय नगर थाने के कोतवाल श्री योगेंद्र मलिक व ऑन ब्राइट शिक्षा फाउंडेशन की प्रधानाचार्य चेयरमैन, प्रबंधक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
विधि के छात्र छात्राओं ने प्रथम सूचना रिपोर्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियनम, बाल श्रम, मौलिक अधिकार, दहेज प्रथा, जन सूचना अधिकार अधिनियनम 2005, बाल विवाद, पोक्सो एक्ट, जनहित याचिका, राज्य के नीति के निदेशक तत्व पर विधि के युवा छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर मौo रिजवान, मोसीन रजा, यूसुफ, अर्पित, फैजान सुरेंद्र, अमित, आयशा, अक्षय, मौo सदान, हेमेन्द्र, आमिर, सुबह सिंह, रोबिन राजोरिया, नावेद खान, महबूब, रोहित खारी, मृदुल, नवीन गौतम व यश शर्मा एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ