गाजियाबाद के स्थाई SSP बने IPS मुनिराज जी
sumeratimes@gmail.com
3अप्रैल को बने थे अस्थाई एसएसपी
गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के निलंबन के बाद आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी. (IPS Officer Muniraj) ने अस्थाई तौर पर नए कप्तान का चार्ज संभाल।। नए एसएसपी के सामने बड़े अपराधों का खुलासा करने की चुनौती थी। लेकिन आईपीएस मुनिराज जी ने अपने बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन कर क्राइम कंट्रौल करने में एक नायक की तरह भूमिका निभाई। दरअसल जिले में बढ़ते अपराध के मद्देनजर शासन ने 31 मार्च को जिले के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद जिले की जिम्मेदारी आईजी प्रवीण कुमार संभाल रहे थे। एक मार्च को शासन ने कानून-व्यवस्था संभालने के लिए सतर्कता अधिष्ठान में तैनात डीआईजी एलआर कुमार को गाजियाबाद भेजा था, लेकिन निजी कारणों के चलते वह छुट्टी पर चले गए। शासन ने डीजीपी मुख्यालय में तैनात चल रहे वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी. को अस्थाई तौर पर गाजियाबाद भेजा।
वेस्ट यूपी के कई जिलों में रह चुके हैं एसएसपी
सीनियर आईपीएस ऑफिसर व एसएसपी मुनीराज जी. साल 2009 बैच के आईपीएस हैं। वे वेस्ट यूपी के कई जिलों में बतौर एसएसपी रह चुके हैं। गाजियाबाद में वे एसपी सिटी और एएसपी रहे हैं। उनकी गिनती बेहद ईमानदार अफसरों के रूप में की जाती है। जैसे साक्ष्य को परीणाम की जरूरत नहीं होती, वैसे ही एसएसपी मुनिराज जी के किसी कार्य को पहचान या फिर सुर्खियों की कोई जरूरत ही नहीं हैं। क्योंकि मानवीय शख्सियत इंसान के किरदार में ही साफ तौर पर दिखाई देती है।
टिप्पणियाँ