त्योहारों के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने की संभ्रान्त व्यक्तियों व धार्मिक उलेमाओं के साथ मीटिंग
sumeratimes@gmail.com
ग़ाज़ियाबाद । रमजान, अलविदा जुमा, ईद और अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती, ईस्टर मंडे, व लोकनायक महाराणा प्रताप जयंती आदि त्याहारों को लेकर Jजिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद आईएएस राकेश कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस मुनिराज द्वारा धार्मिक गुरुओं / उलेमाओं व संभ्रान्त व जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ मीटिंग परमजीत हाल पुलिस लाइन में कई गयी । जिसमे जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद द्वारा सभी से नियम कानून का पालन करने और सभी त्याहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई और एसएसपी ग़ाज़ियाबाद द्वारा यह नियम कानून का पालन करने की हिदायत दी गयी । और सभी से सभी त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई ।
इस अवसर पर शहर काजी हकीम मसरूर अब्बासी व शहर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष हाजी चमन व बजरिया स्थित मस्जिद रोटी वालान के मुतवल्ली / सचिव व अन्य धार्मिक गुरुओं व संभ्रान्त व्यक्तियों ने अपनी अपनी राय रखी और सभी त्याहारों को शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया डीएम व एसएसपी ने सभी धर्म गुरुओं से आपसी भाई चारा बनाने व कायम करने में अपना योगदान देने की भी अपील की । इस अवसर पर कई अपर नगर मजिस्ट्रेट व एलआईयू के अफसर व अन्य अफसरान मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ