संजीवनी हील फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु "संजीवनी रन" का किया आयोजन
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर संजीवनी हील फाऊंडेशन 'राह करे आसान' इन्दिरा नगर, के तत्वाधान में कुकरैल में महिला सशक्तिकरण हेतु दिनांक ८मार्च "*नारी शक्ति की जय, नारी शक्ति को वंदन*" के साथ "संजीवनी रन" का आयोजन किया गया जिसमें छेत्र की असंख्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर छेत्र के अनगिनत गणमान्य पुरुषों ने भी उपस्थित होकर संजीवनी रन में शामिल महिलाओं का उत्साहवर्धन किया । रन में शामिल सभी महिलाओं को ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था भी की गई ।
संस्था द्वारा सभी उपस्थित लोगों के साथ महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई । सभी उपस्थित लोगों द्वारा संस्था के इस सुंदर आयोजन एवं प्रयास की सराहना की गई ।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, गीता बिष्ट मंटोर बजरंग सिंह फ़ेस ऑफ़ इवेंट आशा मैम और बिंदू मैम, कर्नैल सिंह,कुकरैल रनर्स के संस्थापक धरमवीर जी , रितेश शुक्ला,तृप्ति शुक्ला,प्रिया सिंह,महेंद्र बिष्ट, राजेश ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया
सभी महिला प्रतिभागियों ने जिसमे बच्चे से लेकर सीनियर एज ग्रुप तक बहुत ही जोश के साथ रन मे भाग लेकर इस दौड़ को सफल बनाया ! संजीवनी रन प्रतिवर्ष महिला दिवस पर कराया जाता रहेगाएवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
संस्था की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवम माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे विशेष प्रयासों के क्रम में उनकी संस्था समांतर कार्य करती रहेगी ।
टिप्पणियाँ