संजीवनी हील फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण हेतु "संजीवनी रन" का किया आयोजन


लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर  संजीवनी हील फाऊंडेशन  'राह करे आसान'  इन्दिरा  नगर, के तत्वाधान में कुकरैल  में महिला सशक्तिकरण हेतु दिनांक ८मार्च  "*नारी शक्ति की जय, नारी शक्ति को वंदन*" के साथ "संजीवनी रन" का आयोजन किया गया जिसमें छेत्र की असंख्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर छेत्र के अनगिनत गणमान्य पुरुषों ने भी उपस्थित होकर संजीवनी रन में शामिल महिलाओं का उत्साहवर्धन किया । रन में शामिल सभी महिलाओं को ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था भी की गई ।
संस्था द्वारा सभी उपस्थित लोगों के साथ महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई । सभी उपस्थित लोगों द्वारा संस्था के इस सुंदर आयोजन एवं प्रयास की सराहना की गई ।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, गीता बिष्ट  मंटोर बजरंग सिंह  फ़ेस ऑफ़ इवेंट आशा मैम और बिंदू मैम, कर्नैल सिंह,कुकरैल रनर्स के संस्थापक धरमवीर जी , रितेश शुक्ला,तृप्ति शुक्ला,प्रिया सिंह,महेंद्र बिष्ट, राजेश ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया
सभी महिला प्रतिभागियों ने जिसमे बच्चे से लेकर सीनियर एज ग्रुप तक बहुत ही जोश के साथ रन मे भाग लेकर  इस दौड़ को सफल बनाया ! संजीवनी रन प्रतिवर्ष महिला दिवस पर कराया जाता रहेगाएवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
संस्था की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवम माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे विशेष प्रयासों के क्रम में उनकी संस्था समांतर कार्य करती रहेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ