आरपीएन सिंह का साखोपार में अभय प्रताप ने किया भव्य स्वागत
sumeratimes@gmail.com
इस अवसर पर भाजपा नेता अभय प्रताप नारायण सिंह ने श्री सिंह को साफा बांध व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया तथा गगनभेदी नारे लगाए गए।
इस अवसर पर अभय प्रताप नारायण सिंह के अलावा अजय प्रताप नारायण सिंह पीयूष प्रताप नारायण सिंह, ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह, एडवोकेट कुशल प्रताप नारायण सिंह, रमेश पांडेय संजय कुमार दुबे संजय कुमार सिंह कौशल किशोर सिंह बाल्मीकि चौबे मणि कंचन चौबे चंद्रभूषण पांडे कृष्ण मोहन पांडे शैलेष पांडे रामविलास यादव, सत्येंद्र विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान जयराम प्रसाद लड्डू वर्मा, त्रिपुरेश प्रताप नारायण सिंह शशांक प्रताप सिंह सत्यम सिंह सून्दरम सिंह, भुवनेश सिंह सुराजदेव सिंह, पुष्कर सिंह, मनोज कुमार सिंह, शैलेष पांडे, ब्रह्मानंद सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश रावत, राम प्रताप ओझा, संजय दुबे, पिंकू चौबे, धीरू सिंह, अमूल उत्सव सिंह राहुल गोड़ भानु प्रताप रावत, मुरारी चौबे, राजेश यादव आदि सैकड़ों लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
टिप्पणियाँ