कला टीचर सविता यादव को माननीय राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित
ग़ाज़ियाबाद । इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जवाहिर यादव की पत्नी जी जो पिलखुआ हिंदू कन्या इंटर कालेज में कला टीचर हैं को माननीया राज्यपाल महोदया द्वारा राज्य विश्व विद्यालय एम ए कला विषय में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए उपाधि और मेडल देकर संमानित किया गया है दीक्षांत समारोह 4 जनवरी 2022 को नैनी इलाहाबाद में संपन्न हुआ जिसमे राज्यपाल महोदया द्वारा कला टीचर सविता यादव को सम्मानित किया गया ।
टिप्पणियाँ