सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, व GDA रजिस्टार व राजनगर रेसीडेंसी निवासियों ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल एवं मास्क वितरित किये
sumeratimes@gmail.com
ग़ाज़ियाबाद । इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और रात का तापमान 4 डिग्री तक जा रहा है और हम फ्लैट में रहने वाले लोगो को घर के अंदर इतनी ठंड लगती है तो इन झुग्गी में रहने वालों को ठंड कितना सताती होगी यह सोच कर मन बड़ा विचलित होता है इसलिये सोसाइटी निवासियों ने इस बार नव वर्ष का शुभारम्भ जरूरत मंद लोगों की सेवा करके किया l
इस नेक कार्य को करने मे नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह व जीडीए रजिस्ट्रार नवीन शर्मा व राजनगर रेसीडेंसी के निवासियों व पी सी जोशी, अंकित गुप्ता, रामपाल चौधरी, अरुण त्यागी, सुशील त्यागी, वरुण पराशर, दिनेश सूर्यवंशी, अशोक कुमार शर्मा, विपिन पराशर, हर्ष चौधरी, वैभव गुप्ता, अनिल त्यागी, एच एस मलिक आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
टिप्पणियाँ