अपर जिलाधिकारी एडीएम प्रशासन रितु सुहास द्वारा आज मोदीनगर में एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन।
sumeratimes@gmail.com
एडीएम प्रशाशन रितु सुहास ने पिंक रैली का किया शुभारंभग़ाज़ियाबाद । मोदीनगर गोविन्दपुरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर से एडीएम प्रशासन रितु सुहास एवं एसडीएम मोदीनगर शुभागीं शुक्ला द्वारा इस पिंक ट्रैक्टर रैली की शुरुआत कम्यूनिटी सेंटर से रवाना होकर सारा गांव में पंहुची पिंक मतदाता ट्रेक्टर रैली । आपको बताते चले कि निष्काम, एहसास और टीम पंखुङी भी ज़िला प्रशासन की इस मुहिम का हिस्सा रही ।
बताते है कि यह ग्रामीण महिलाओं, स्कूली छात्राओं और टीम पंखुङी नें नुकक्ङ नाटक करते हुए मतदाता जागरूकता संदेश के साथ आम जनता को मतदान के प्रति आकर्षित किया। एडीएम प्रशासन रितु सुहास एवं एसडीएम मोदीनगर द्वारा एक विशेष मुहिम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहें लोगों के बीच पंहुचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया । कम्यूनिटी सेंटर गोविन्दपुरी से प्रारंभ हुई पिंक मतदाता ट्रेक्टर रैली
जिला प्रशासन की इस विशेष मुहिम को सफ़ल बनानें में तहसील प्रशासन मोदीनगर, दयावती पब्लिक स्कूल, गिन्नी देवी काॅलिज व आदर्श कन्या इटर काॅलेज के प्रिंसिपल एवं टीचर्स के साथ सामाजिक संस्था निष्काम, एहसास एवं टीम पंखुङी के मुख्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा ।
स्वीप अभियान के तहत मोदीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैक्टर पर महिलाओं द्वारा पिंक रैली निकाली गई । रैल की कमान खुद अभियान की नोडल प्रभारी एडीएम प्रशासन रितु सुहास ने संभाली । इस रैली में खुद महिलाओं ने ट्रैक्टर चलाए और महिला शक्ति का एहसास कराया। सभी महिलाएं पिंक ड्रेस में रैली शामिल हुई। इस दौरान महिलाओं से लेकर लड़कियों ने स्लोगन लिखी शक्तियों पर संदेश के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदान की अहमियत समझाते हुए कहा कि अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें और एक बेहतर सरकार चुनकर देश के विकास में अपना योगदान दे।
टिप्पणियाँ