स्व नवल किशोर सिंह स्मृति समारोह

भारतीय संस्कृति में पुरानी खेल विधा कुश्ती है: प्रदीप जायसवाल

दंगल, कवि गोष्ठी, भजन मंचन, चिकित्सा  शिविर, कृषि प्रदर्शनी, मेला का हुआ आयोजन

कुशीनगर।  
स्व नवल किशोर सिंह की 30 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर साखोपार में आयोजित नवल स्मृति समारोह में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी, कवि गोष्ठी का अलावे मेला व विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपने कौशल का परिचय दिया।
स्मृति समारोह को जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हमारे भारतीय संस्कृति में पुरानी खेल विधा कुश्ती है। हमारे पहलवानो ने दुनिया के में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने दुनिया के पहलवानों को धूल चटाया है। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा प्रसाद सिंह ने कहा कि
इस तरह का आयोजन हमें भाईचारा, समाज, राष्ट्र, वसुधैव कुटुंकम का संदेश देता है। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जेपी शाही ने ने कहा कि सशक्त भारत बनाने के लिए यंग इंडिया कदम आगे बढ़ा चुका है। 70 फीसदी आबादी नौजवानों की है। सभी खेल अच्छे होते हैं। रुचि के अनुसार खेलें। खेल को मन से खेलो। आगे बढ़ेंगे। अतिथियों ने आयोजन के लिए एबीपीएसएस प्रदेश अजय प्रताप नारायण सिंह परिवार सराहना की। अतिथियों सहित स्व सिंह के परिजन बीओसीडब्ल्यू बोर्ड मेम्बर अभय प्रताप नारायण सिंह, पीयूष प्रताप नारायण सिंह, शैलेश प्रताप नारायण सिंह, अधिवक्ता कुशल प्रताप नारायण सिंह आदि ने स्व नवल किशोर सिंह व स्व विजय प्रताप नारायण सिंह के समाधि पर पुष्पार्चन किया। आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया और कलाकारों, अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुश्ती दंगल के शुभरम्भ के पहले अखाड़े पर हनुमान जी का पूजन अर्चन कर किया गया। कुश्ती का शुभारम्भ भाजपा नेता जगदम्बा सिंह, जेपी शाही,  पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, दिवेन्दु मणि त्रिपाठी, शाहिद लारी, नपाप अध्यक्ष विनय जायसवाल, आरके मौर्य, डा. केडी सिंह, मार्कण्डेय शाही, आशुतोष बहुगुणा, शैलेन्द्र दत्त शुक्ला, ग्राम प्रधान व पत्रकार गण ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। 32 जोड़ हुुुए
कुश्ती में पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदियों को आसमान दिखाया। महिला पहलवानों ने भी कुश्ती के जोड़ आजमाए। यूपी के शिवा प्रसादपुर ने राजस्थान के रामु, आगरा के सचिन ने बनारस के जुगनू, मनोज गोरखपुर ने मंजेश पडरौना, पडरौना के अखिलेश ने बिहार अंकित को हराया। जबकि अनिल गोरखपुर व शेषनाथ आजमगढ़ , लाल बचन बरवा व आफताब सपहा की जोड़ी बराबर पर रही। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। गीत संगीत सुप्रसिद्ध गायक जुुुडूआ भाई चंदन व नंदन, फ़िल्म निदेशक अमित सोनी, अमित लाल यादव निरहुआ, सुबाष उपाध्याय आदि ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चिकित्सा कैम्प में डॉ प्रज्ञा सिंह, डा. अंशुमान गोंड़
डा. धीरज सिंह, डा. रवि भूषण, डा. अजय शाही, डा. विजय शाही, डा. एसके सिंह ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवा दी। इस मौके पर कोविड टिका, कोविड जांच, सुगर जांच की गई। उद्यान विभाग की ओर से एएचआई रमेश सिंह के देखरेख में फल व सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम संचालन मनंजय तिवारी जबकि कुश्ती का पवन उपाध्याय, बजरंगी ने किया जबकि रेफरी के रूप में दिनेश चौरसिया रहे। आभार अभय प्रताप नारायण सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, दिवेन्दु मणि त्रिपाठी, शाहिद लारी, अखिलेश सिंह, किशोर यादव, जितेंद्र पाल,मुन्ना यादव, जेडीयू नेता दया शंकर सिंह, सदा शिव मणि त्रिपाठी, ओपी गुप्ता, रविन्द्र पटेल, सत्यम, विनय तिवारी, शेषनाथ यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सहभोज का भी आयोजन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ