हरप्रीत सिंह जग्गी को किया गया सम्मानित
ग़ाज़ियाबाद । रविवार को लीलावती पब्लिक स्कूल विजय नगर में आयोजित किए गुरू तेगबहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित लेजर शो के आयोजन के लिए स हरप्रीत सिंह जग्गी को नवीन पार्क गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया गुरूदारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष स बलवंत सिंह व महासचिव स सुखदीप सिंह ने कहा कि जग्गी ने पहले भी एक अलौकिक कीर्तन विजय नगर में कुछ वर्ष पूर्व दशमेश सेवक जत्था के तत्वावधान मे करवाया आया था जो कि एक नजीर बनी और उसके उपरांत गाजियाबाद में अलौकिक कीर्तन होने लगे उसी प्रकार हरप्रीत सिंह जग्गी गुरु तेग बहादुर के 400 में प्रकाश पर्व को समर्पित लेजर शो करा कर यह बता दिया है कि गाजियाबाद में भी एक लेजर शो के आयोजन हो सकते हैं इस अवसर पर नवीन पार्क के प्रबंध समिति के सरदार हरमीत सिंह जी व कारगिल शहीद महावीर चक्र विजेता स गुरजिंदर सिंह सूरी के पिता स टी, एस सूरी व एडवोकेट बीसी बंसल भी उपस्थित थे
टिप्पणियाँ