वाणिज्य कर विभाग के द्वारा किया गया मेगा सेमिनार का आयोजन

सुमेरा टाईम्स

नोएडा ।  आज वाणिज्य कर विभाग के द्वारा चलाए जा रहे जी.एस.टी. पंजीकरण अभियान के तहत खण्ड- 12 के डिप्टी कमिश्नर धर्मेन्द्र चौधरी के निर्देशन में सेक्टर -61 , नोएडा स्थित शॉप्रिक्स मॉल में एक मेगा- सेमीनार का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने सहभागिता की । उक्त मेगा- सेमीनार में मुख्य वक्ता श्याम सुन्दर पाठक , असिस्टेंट कमिश्नर खण्ड- 12 ने जी.एस.टी. पंजीकरण के विषय में विस्तार से बताया और उपस्थित व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया । श्याम सुन्दर पाठक ने बताया कि माननीय मुख्यमन्त्री जी का स्वप्न है कि प्रदेश में 25 लाख पंजीकृत व्यापारी हों ताकि डीलर बेस बढ़ने से कर संग्रह की भी वृद्धि हो सके । स्वाभाविक है कि जितने अधिक व्यापारी जी.एस.टी. पंजीकरण लेंगे कर संग्रह भी बढ़ेगा और कर संग्रह में वृद्धि जनता के कल्याण में और अवसंरचनात्मक विकास में प्रयोग होगा । इसलिए विकास की गंगा बहाने के लिए आवश्यक है कि पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़े । इसी उद्देश्य से जी.एस.टी. पंजीकरण कैम्प , सेमीनार व गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है ।

कोई भी व्यापारी जिसका वार्षिक टर्नओवर 40 लाख से अधिक है ( सेवा क्षेत्र के व्यापारी के लिए यह सीमा 20 लाख रु . है ) या वह अन्तर्राज्यीय व्यापार करता है तो उसके लिए जी.एस.टी. पंजीकरण लेना अनिवार्य है , इसके अतिरिक्त जो व्यापारी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर ( अमेजन आदि ) पर व्यापार करना चाहता है तो भी उसको जी.एस.टी. पंजीकरण लेना अनिवार्य है । वैसे जी.एस.टी. पंजीकरण कोई भी व्यापारी स्वैच्छिक भी ले सकता है । । जो कि पूर्णतः निशुल्क है । वाणिज्य कर विभाग अपने व्यापारियों को जी.एस.टी. पंजीकरण के सम्बन्ध में आने वाली किसी भी असुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहा है और इसी कड़ी में विभाग द्वारा 4 हेल्प डेस्क भी बनाई गईं हैं । श्री धर्मेन्द्र चौधरी डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जी.एस.टी. पंजीकरण के और भी कई लाभ हैं । जी . एस . टी . पंजीकरण प्राप्त करते ही व्यापारी स्वतः ही 10 लाख रु . के दुर्घटना बीमा का पात्र हो जाता है । इसके अतिरिक्त रु . 1.5 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा समाधान योजना लाई गई है । श्रीमती ममता , वाणिज्य कर अधिकारी ने बताया कि रु .5 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर के व्यापारियों के लिए त्रैमासिक आधार पर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा प्रदान की गई है । इसके अलावा नोएडा व ग्रेटर नोएडा में चार सुविधा केन्द्र भी बनाए गए हैं । कार्यक्रम में सैकड़ों व्यापारियों ने सहभाग किया और अपने प्रश्नों का उचित समाधान पाते हुए विभाग के इस कदम की भूरि - भूरि प्रशंसा की ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ