संविधान दिवस पर ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने दिया जंतर-मंतर पर धरना

सुमेरा टाईम्स (सलीम जावेद)


नयी दिल्ली ।  संविधान दिवस के मौके पर ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर सांकेतिक धरना दिया।
इस अवसर पर मोर्च के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज़ ग़ुलाम सरवर ने कहा कि हमारा संविधान तो 26 नवंबर1949 को मुकम्मल हो चुका था और इसे पंडित नेहरू की सरकार को सौंप दिया गया था। उस समय हमारा संविधान 100% धर्मनिरपेक्ष था, लेकिन 1 अगस्त को राष्ट्रपति के फरमान के साथ  पैराग्राफ III ने इसकी धर्मनिरपेक्ष छवि को बुरी तरह से विकृत कर दिया।
 26 जनवरी 1950 को अधिनियमन के सिर्फ 6,7  महीने बाद इस राष्ट्रपति के फरमान को धारा 341 में जोड़ा गया था। परिणामस्वरूप गैर-हिंदू दलित जनसंख्या (एससी) को समुदाय से बाहर रखा गया ।

मोर्चा के महासचिव शब्बीर अहमद मंसूरी ने कहा कि बाद  में सिख और बौद्ध दलित समुदायों (एससी) को भी सूची में शामिल किया गया। एक के बाद एक, लेकिन उन्हें हिंदुओं के रूप में जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इसका मतलब उस लिस्ट में शामिल होने के लिए आज भी हिंदू होना जरूरी है। राष्ट्रपति के फरमान का पारा III एक जहरीला आदेश है और इस में सुधार को ले कर पिछले 70 वर्षों में कई बार चुनौती दी गई है। इस मामले का ताजा मामला पीआईएल नं. 180/2004 जो पिछले 16,17 साल से सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले का निर्धारण 2011 में हो चुका है और 2019 में केंद्र सरकार ने भी अपना हलफनामा पेश किया है लेकिन इसके बावजूद अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द फैसला सुनाएं
मोहतरमा अफसाना सरवर ने मुख्य न्यायाधीश से इस मामले में जल्द से जल्द फैसला सुनाने का आग्रह किया। धरने के दौरान युवक-युवतियां ने भी मामले की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश से गुहार लगायी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ