उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्वारा भारत देश का वातावरण संस्कृतमय हो रहा है - सचिन शर्मा ।
ग़ाज़ियाबाद । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्वारा भारत देश का वातावरण संस्कृतमय हो रहा है । समाज संस्कृत सम्भाषण करने के लिए अधिक उत्साहित , जिज्ञासु और इच्छुक है ।
उत्तरप्रदेशसंस्कृतसंस्थान के द्वारा ऑनलाइन सरल संस्कृत सम्भाषण वर्ग का आयोजन 25 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2021 तक संचालित किया जायेगा ।
इस वर्ग में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के 30 संस्कृतभाषा प्रशिक्षकों के द्वारा 30 ऑनलाइन कक्षाओं में प्रायशः 1300 छात्रों को पढ़ाया जायेगा । यह एक ऐतिहासिक समय है । जहाँ संस्कृत भाषा को व्यवहार में लाया जा रहा है ।
ऑनलाइन कक्षाओं में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य विभिन्न प्रदेशों जैसे - कर्णाटक , महाराष्ट्र , तमिलनाडु , गुजरात , पांडुचेरी , मध्यप्रदेश , उत्तराखण्ड , झारखण्ड , बिहार , केरल आदि प्रदेशों के 50 से अधिक छात्र आकर संस्कृत पढ़ और सम्भाषण सीख रहे हैं ।
ये सभी छात्र संस्कृत-क्षेत्र में कोई नया प्रयोग अवश्य करेंगे। संस्कृत सेवा करेंगे और पुनः राष्ट्र व विश्व में संस्कृत का प्रचार-प्रसार भी करेंगे ।
ऐसी कल्पना , इच्छा और आवश्यकता का बीजारोपण प्रयत्न के साथ कर रहे हैं उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के भाषा प्रशिक्षक श्री सचिन शर्मा । प्रशिक्षक महोदय छात्रों के व्यवहार व आचरण में संस्कृत लाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं ।
सचिनशर्मा जी की एक कक्षा सायं 07 बजे से 08 बजे तक गूगल मीट एप्प के माध्यम से 20 दिन निरन्तर चलेगी । वर्ग के अन्त में परीक्षा के उपरान्त सभी को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा । संस्कृत भाषा जन-जन की भाषा बनें यही वर्ग का मुख्य उद्देश्य है ।
टिप्पणियाँ