नजीबाबाद की घटना को लेकर डी.एम बिजनौर से मिले ज़िले के सैकड़ों पत्रकार

  • पत्रकारों ने आवाज़ दबाने के लिए हुए फर्जी मुकदमे पर जताई आपत्ति 
  • डी.एम ने वार्ता के बाद गलत नामजदगी हटाने का मीडिया को दिया आश्वासन


 सुमेरा टाईम्स (सलीम जावेद)

बिजनौर ।  बदले की भावना से मीडिया की आवाज़ दबाने के मक़सद से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के ज़िलाध्यक्ष और पत्रकार की गलत नामजदगी से ज़िले भर के पत्रकारों में उबाल आ गया जो सैकड़ों की तादाद मे इकट्ठा होकर डी.एम के पास पहुॅंचे जहां पर उन्होने वास्तविक घटना से अवगत कराया। जिस पर ज़िले के डी.एम ने गलत नामजदगी को हटाने का आश्वासन दिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसकी सत्यता जानने के लिए पत्रकार हाशिम अहमद ने कोतवाल नजीबाबाद से फोन पर वार्ता करते हुए वायरल वीडियो की पुष्टि के सम्बन्ध में बातचीत की थी जिसके बाद मौके पर जाकर तहसीलदार और एक ग्रामीण की बाईट के बाद कुछ स्थिति के शॉट भी उठाये थे। बाद मे पता चला कि वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए मीडिया कर्मी का नाम भी मुकदमे में शामिल कर लिया गया है। जब इस बात का पता मीडिया कर्मियों को चला तो वह आग बबूला हो उठे और सैकड़ों की तादाद मे डी.एम के पास पहुॅंचकर वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया ।
बृहस्पतिवार को चांदपुर, नहटौर, अफजलगढ, शेरकोट, मंडावर, झालू, किरतपुर, नजीबाबाद, बढापुर, नगीना आदि क्षेत्रों से सैकड़ों पत्रकार कलक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना पर रोष जताते हुए गलत तरीके से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती के ज़िला अध्यक्ष हाशिम अहमद का नाम भी शामिल करने पर रोष प्रकट किया। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि अगर गलत तरीके से मीडिया कर्मी का नाम शामिल किया जायेगा तो लोकतांत्रिक व्यवस्था ही समाप्त हो जायेगी। करीब आधा घंटे चली वार्ता के बाद डी.एम उमेश मिश्रा ने पुलिस कप्तान से बात कर नाम हटाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में ज़िला अध्यक्ष हाशिम अहमद, ज़िला संयोजक ज़हीर अहमद, नगर अध्यक्ष शहजाद नौमानी नजीबाबाद, नगर अध्यक्ष रोहिल खान किरतपुर, सलीम अहमद, शौक़ीन खान, सलमान, फहीम अहमद, परीक्षित गुप्ता,एस.एम असलम, मुहम्मद आरिफ शाही, अराफात सैफी, मरगूब हुसैन, नासिर, सुहैल राजू, अल्ताफ रज़ा, इमतियाज़ अहमद,मुहम्मद अफसर, शेख़ गुलज़ार अहमद, रिहान अंसारी, अंकित शर्मा, प्रीतम सिंह, अब्दुल रऊफ, संजय शर्मा, शुभम बिड़ला, तेजपाल सिंह, मुस्तक़ीम अहमद, इशरत अली, मुहम्मद आलम, इमरान अंसारी, रईस अहमद, मुहम्मद राफे, नीरज चौधरी, सलीम अहमद, रामोद कुमार, सरफराज आदि सेंकड़ों पत्रकार मोजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ