चरण सिंह कॉलोनी में हुआ मेट्रो लाइन हेल्थ केअर का शुभारंभ
ग़ाज़ियाबाद । विजय नगर थाना क्षेत्र चरण सिंह कॉलोनी में आज मेट्रो लाइन हेल्थ केअर का उदघाटन किया गया इस हेल्थ केअर का उदघाटन चेयरमैन आरिफ व पार्षद कृपाल के द्वारा फीता काटकर किया गया । चेयरमैन आरिफ ने कहा कि इस हेल्थ केअर से चरण सिंह कॉलोनी वासियों को मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिलेगा और दूर दराज नही जाना पड़ेगा घर के पास ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।
इस हैल्थकेअर में डॉ जीशान खान MBBS फिजिशियन कार्डियो डाइग्नोस्टिक व व डॉ इमरान खान BUMS जनरल फिजिशियन द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगी । इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों जहीर मलिक, आकिल तोमर, आसिफ राणा, पूर्व विधायक प्रत्याशी मतलूब चौधरी, पूर्व मेयर प्रत्याशी शराफत नेता, मुल्ला अंसार, जानू भाटी, साबिर चौधरी, जावेद चौधरी, हमीद चौहान, महेंद्र गुर्जर, डॉ बबिता, डॉ आलम, इस्लाम बारी, नेता साबिर, मुल्ला नफीस व कॉलोनी के अनेकों निवासी उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ