कैला भट्टा में मोती मस्जिद के पास बिजली विभाग की लापरवाही से कुत्तों ने गवाईं जान, हो सकता था बड़ा हादसा
सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद)
ग़ाज़ियाबाद । मोती मस्जिद के पास गुलज़ार गैस वाले की दुकान के पास एक बिजली का लोहे का खम्बा लगा हुआ है जिसके ऊपर नंगे तारों का झुरमुट लटक रहा है इस खंभे पर तारों में बारिश के समय आग लग गयी और एक तार टूट कर नीचे बारिश से भरे पानी में सड़क पर गिर गया जिससे करंट फैल गया सड़क से गुज़र रहे कई लोगों ने भागकर व पानी वाली सड़क से भागकर आपनी जान बचाई। पार्षद पति व समाजवादी नेता आरिफ मालिक ने बताया कि बिजली विभाग की ऐसी ही बड़ी लापरवाही कैला भट्टा क्षेत्र में जगह-जगह दिखायी देती है।
टिप्पणियाँ