केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया न्यूज़1इंडिया को रि लॉन्च,
सुमेरा टाईम्स
नोएडा । आज न्यूज 1 इंडिया को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंन्त्री भारत सरकार, नितिन गडकरी द्वारा रिलॉन्च किया गया है और न्यूज़ 1 इंडिया को शुभकामनाएं दी है । आपको बताते चलें कि न्यूज़ 1 इंडिया ने बहुत ही कम समय मे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है और इसका श्रेय न्यूज़ 1 इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा एवं उनकी जुझारू टीम को जाता है । रिलॉन्च को लेकर सुमेरा टाईम्स समाचार पत्र एवं STTVइंडिया न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ अतहर कमाल उर्फ समीर शाही द्वारा सुमेरा टाईम्स परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई दी गयी है ।
टिप्पणियाँ