युवाओं को एकजुट करके बनाएंगे उत्तर प्रदेश में सपा सरकार~अनीश राजा

- समाजवादी पार्टी गाजियाबाद में अनीस अली रविंद्र यादव दिनेश गुर्जर ने दिखाई अपनी ताकत
- यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा कार्यक्रम को देखकर हुए गदगद
- जिला गाजियाबाद में यूथ बिग्रेड प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा का हुआ लगभग 15 जगह भव्य स्वागत अनीस अली रविंदर यादव दिनेश गुर्जर
- दो हजार युवाओं को जिला गाजियाबाद में कार्यक्रम में शामिल करके दिखाई अनीस अली रविंदर यादव दिनेश गुर्जर ने ताकत
- जिला गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिला एवं महानगर कार्यकर्ताओं की समीक्षा लेने आए समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनीश राजा
ग़ाज़ियाबाद । विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रदेश स्तरीय राजनेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा गाजियाबाद पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। लोनी स्थित शुगन मैरिज पैलेस में आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रत्येक बूथ को मजबूत करने का आह्वान करते हुए युवाओं को एकजुट कर सपा की सरकार बनने का दावा किया। सपाइयों की बड़ी संख्या व वाहनों से नोएडा से लेकर गाजियाबाद लोनी तक में जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंग-रेंगकर निकलते रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद ही यातायात सामान्य हो सका और राहगीरों ने राहत की सांस ली। जनसभा में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति की दुआ की ।
प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अनीस अली महानगर अध्यक्ष रविन्द्र यादव दिनेश गुर्जर की टीम तीन दिन पहले से ही तैयारियों में जुटी थी। गोर सिटी चोरहा पर रविंदर यादव की 400 गाड़ियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष को लेने के लिए दिनेश गुर्जर संतोष यादव जिला उपाध्यक्ष दर्जनो गाड़ियों का काफिला नोएडा लेकर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्म में कार्यकर्ताओं से कहा कि यूथ के प्रत्येक पदाधिकारी को बूथ पर मजबूती से काम करना होगा। बूथ को मजबूत कर लिया तो फिर कोई भी सपा को सरकार बनाने से नहीं रोक पाएगा। इसके लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाह कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए ऐसी नौबत न आने दें। प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष अनीस अली निवर्तमान महानगर अध्यक्ष रविंद यादव दिनेश गुर्जर की पीठ थपथपाई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली ने की। संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी दिनेश गुर्जर ने किया। प्रदेश अध्यक्ष को पगड़ी बांधकर माला पहनाकर स्वागत किया गया कई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जी को अखिलेश यादव डॉ राम मनोहर लोहिया भीमराव अंबेडकर तस्वीर भेंट की गई।
जगह जगह हुआ स्वागत रविंदर यादव के नेतृत्व के अपने काफिले मैं सैकड़ों लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया अनीश राजा ने सभी का अभिवादन करते रहे मार्ग में पड़ने वाले हर चौराहे पर पहले से मौजूद अनीस राजा समर्थकों ने उनका स्वागत करते रहे । जगह जगह स्वागत को स्वीकार करते हुए अनीस राजा लोनी के लिए रवाना हो गए ।
कार्यक्रम कार्यक्रम के इस अवसर पर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजकुमार भाटी पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली एमएलसी जितेंद्र यादव पूर्व राज्य मंत्री असद अली मुखिया विधायक प्रतिनिधि जफर अली राजू जिला अध्यक्ष यूथ बिग्रेड अनीस अली महानगर अध्यक्ष रविंदर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी रविशंकर बाल्मीकि वरिष्ठ सपा नेता डॉ अबरार अल्वी विकास भाटी प्रदेश सचिव महिला सभा रश्मि चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष मधु चौधरी महिला आयोग पूर्व सदस्य राजदेवी चौधरी पूर्व राष्ट्रीय सचिव हारून चौधरी पूर्व जीडीए बोर्ड मेंबर मोहम्मद गफ्फार नोएडा महानगर अध्यक्ष नादिर कालू यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा नोएडा हापुड़ प्रभारी महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी योगेश सिरोही पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष मनोज पंडित पूर्व अध्यक्ष ठाकुर विक्की सिंह अमरीश अली संदीप यादव काले यादव हरि यादव विवेक यादव पहलवान जी सभासद राजेश बंसल यासीन अली हसमुद्दीन गुल्लू प्रधान सोनू नागर अनुज कुमार कृष्ण बंसल फुरकान मिर्जा कासिम अली अली खान सावेज खान अरुण चौधरी सलमान खान नाजिम मेवाती अंकित त्यागी प्रधान अरविंद बैसला रिंकू पहलवान पम्मी गुर्जर सचिन त्यागी अशोक पंडित उमाशंकर पांडे इत्यादि लोग शामिल रहे ।
टिप्पणियाँ