सपा की अखिलेश यादव सरकार में हुआ था प्रदेश का चहुँमुखी विकास : मोलाना जावेद आब्दी

 सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद)

गौतमबुद्ध नगर ।  उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सेक्टर 30, नोएडा  स्थित सपा नेता व मुरादनगर विधानसभा से भावी सपा प्रत्याशी श्रवण त्यागी के स्वजन मदनपाल त्यागी के आवास पहुँचे जहाँ पूर्व मंत्री मौलाना जावेद आब्दी का स्वागत माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर व शाल  पहनाकर किया गया।

इस अवसर पर मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव सरकार में विकास की नैया बही थी, लाखों युवाओं को रोजगार मुहैया कराए गये थे। जब से प्रदेश में  भाजपा की जनविरोधी नीतियों वाली सरकार आई है तभी से प्रदेश का विकास थम गया है। भाजपा सरकार ने अभी तक अखिलेश यादव सरकार की योजनाओं के फीते काटे हैं, इनका अपना कोई काम ज़मीनी स्तर पर नहीं हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप है। मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि आगामी सरकार सपा की ही बनेगी। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 300 युनिट तक मुफ्त विद्युत वितरण करने का निर्णय अखिलेश सरकार पूरा करेगी। इस मौके पर मदनपाल त्यागी ने मौलाना जावेद आब्दी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व मौलाना जावेद आब्दी की बेहद आकर्षक तस्वीर स्मृति चिन्ह के तौर पर देते हुए समान्नित किया। इस मौक़े पर प्रमुख रूप से श्रवण त्यागी, नंद किशोर त्यागी, सुनील चौधरी-पूर्व प्रत्याशी नोएडा विधानसभा, पूर्व ज़िला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी कुँवर बिलाल बर्नी, नितिन त्यागी, यूथ बिर्गेड के महानगर अध्यक्ष कुँवर नादिर शाह, मनोज त्यागी, अनिल पाल, निशांत त्यागी, मुमताज़ आलम, अरविंद त्यागी समेत अन्य  सपाई उपस्थित रहे।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ