सपा की अखिलेश यादव सरकार में हुआ था प्रदेश का चहुँमुखी विकास : मोलाना जावेद आब्दी
सुमेरा टाइम्स (सलीम जावेद)
गौतमबुद्ध नगर । उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सेक्टर 30, नोएडा स्थित सपा नेता व मुरादनगर विधानसभा से भावी सपा प्रत्याशी श्रवण त्यागी के स्वजन मदनपाल त्यागी के आवास पहुँचे जहाँ पूर्व मंत्री मौलाना जावेद आब्दी का स्वागत माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर व शाल पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव सरकार में विकास की नैया बही थी, लाखों युवाओं को रोजगार मुहैया कराए गये थे। जब से प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों वाली सरकार आई है तभी से प्रदेश का विकास थम गया है। भाजपा सरकार ने अभी तक अखिलेश यादव सरकार की योजनाओं के फीते काटे हैं, इनका अपना कोई काम ज़मीनी स्तर पर नहीं हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप है। मौलाना जावेद आब्दी ने कहा कि आगामी सरकार सपा की ही बनेगी। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 300 युनिट तक मुफ्त विद्युत वितरण करने का निर्णय अखिलेश सरकार पूरा करेगी। इस मौके पर मदनपाल त्यागी ने मौलाना जावेद आब्दी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व मौलाना जावेद आब्दी की बेहद आकर्षक तस्वीर स्मृति चिन्ह के तौर पर देते हुए समान्नित किया। इस मौक़े पर प्रमुख रूप से श्रवण त्यागी, नंद किशोर त्यागी, सुनील चौधरी-पूर्व प्रत्याशी नोएडा विधानसभा, पूर्व ज़िला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी कुँवर बिलाल बर्नी, नितिन त्यागी, यूथ बिर्गेड के महानगर अध्यक्ष कुँवर नादिर शाह, मनोज त्यागी, अनिल पाल, निशांत त्यागी, मुमताज़ आलम, अरविंद त्यागी समेत अन्य सपाई उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ