कलियर के बेडपुर में हुई भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान किसान सरकार के पदाधिकारियों की मीटिंग
सुमेरा टाईम्स
उत्तराखंड । कलियर के बेडपुर में ग्राम प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड हाजी रईस अहमद के यहां पेट्रोल पंप पर मीटिंग हुई जिसमें ग़ाज़ियाबाद से चेयरमैन आरिफ चौहान ने बाबू फौजी के साथ पहले कलियर शरीफ दरगाह में जियारत की इसके बाद मीटिंग में शामिल हुए ।
भारतीय किसान यूनियन ( किसान सरकार ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व संस्थापक आरिफ राजपूत ने तीनो कृषि कानून को काले कानून बताते हुए किसान के लिए नुकसानदायक बताया इस अवसर पर राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार मोo खालिद एडवोकेट रिजवान मलिक व रुड़की के ग्राम रामपुर के प्रधान अब्दुल मालिक व आईटी सेल प्रमुख मोo वसीम एडवोकेट व ब्लॉक अध्यक्ष नांगल मोo सरवर आलम आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ