सपा के कद्दावर नेता सांसद आज़म खान व विधायक अब्दुल्ला आज़म की रिहाई को लेकर मनमोहन गामा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
ग़ाज़ियाबाद । समाजवादी पार्टी के कदावर नेता सांसद आजम खान व अब्दुल्ला आजम की रिहाई की मांग को लेकर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व में 26 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया है । पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि आज़म साहब ईमानदारी की मिसाल है, योगी सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर सपा नेता के खिलाफ करवाई कर रही है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नही है, समाजवादी पार्टी आजम साहब पर लगाए झूठे मुकदमो को वापस लेने की मांग करती है, मनमोहन झा गामा ने बताया कि ये हस्ताक्षर अभियान निरंतर 1 अगस्त 2021 तक चलेगा,
आज हस्ताक्षर अभियान पासोंडा पुलिया पर दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मो कल्लन पार्षद दल नेता उपाध्यक्ष सपा महानगर, सत्तार मलिक उपाध्यक्ष पिछडबर्ग ने किया ।हस्ताक्षर अभियान में मुख्यरूप से सुरेश कसाना, चौधरी सम्मी खान,सुमित कुमार,के के झा,आशिफ कुरैसी,खलील कुरैसी,सारिक,संयम,हनीफ,साका,संजय कुमार,सतीश कुमार,उमर, मो अजब,विवेक कुमार,आसमोहमद,ईसाक कुरैसी,आदिल कुरैसी,इस्माइल,चाँद कुरैसी,मो यासीन,अमित झा,विष्णु साह,इरसाद कुरैसी, खलील कुरैसी, वसीम ,परवेज खान,अब्दुल,फुरकान,जावेद,रिहान,आविद कुरैसी,आंसू कुरैसी,परवेज मलिकआदि लोगो ने उत्साह के साथ अब तक 2सौ 30 लोगो ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर कर सरकार से आजम साहब को रिहा करने,व वेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने की मांग की।।
टिप्पणियाँ