एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के निर्देशन में मात्र 57 दिवस के अंदर शराब कांड से संबंधित 33 मुकदमों में चार्ट शीट लगी


  • एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज मीटिंग कर और भी कठोरतम कार्रवाई के आदेश जारी किए।
  • निकट पर्यवेक्षण के चलते पुलिस को पहली सफलता प्राप्त
  • शराब माफिया अभियुक्त अनिल चौधरी की चल संपत्ति कीमत करीब 5 करोड़ 3000000 गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1)के अधीन जप्त करने के आदेश प्राप्त
  • यह बता दें कि 27 मई को घटित घटना के क्रम में अब तक कुल 33 मुकदमे दर्ज किए गए जिसमें मृत्यु से संबंधित 13 मुकदमें एवं विवेचना के क्रम में विभिन्न फैक्ट्री जहरीली शराब आदि बरामदगी के संबंध में 20मुकदमे दर्ज किए गए थे
  • एसएसपी ने शुरुआत से ही 6 टीमें गठित कर बहुत ही तेजी से कार्य प्रारम्भ किया और *लगातार निगरानी की गई ।
  • उपरोक्त मुकदमों में 86 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए ।
  • पहली बार ऐसा हुआ कि समस्त प्रमुख अभियुक्तों को पुलिस द्वारा कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ की गई और लगातार बरामदगी सुनिश्चित की गई ।
  • एसएसपी स्तर पर प्रत्येक शनिवार मीटिंग  के भी आदेश जारी, क्षेत्राधिकारी को करनी होगी प्रतिदिन समीक्षा

  कुल- भारी बरामदगी का विवरण  

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही के आधार पर

  • 05 अवैध शराब फैक्ट्री (एक फैक्ट्री गुडगाँव में),
  • 7505 लीटर अवैध शराब,
  • 9366 ढक्कन, 4672 रैपर, 10202 QR कोड,
  • 01 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, #250 से अधिक अवैध शराब की पेटी पैंकिग कार्टून सहित,
  • 06 वाहन,
  • 01 सील पैक मशीन, 
  • 02 ब्लोइंग मशीन, 
  • 02 ब्लोइंग मशीन स्टार्टर ,
  • 1 ब्लोइंग चैन मशीन, 
  • 1कम्प्रैशर मशीन मय कम्प्रैशर टेंक, 
  • 02 बोतल पर सील लगाने वाली मशीन, 
  • 1चैन वाली सिलिंग मशीन,
  • 9100 प्रीफोम (मोल्डिंग इजेक्शन), 
  • खाली पव्वा बोतल कुल = 24095
  • भारी मात्रा में अन्य पैकिंग व सीलिंग मटेरियल

रिकॉर्ड टाइम 57 दिनों में इतनी वृहद विवेचनाओँ को चार्जशीट किया गया। 

अलीगढ़ । एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में पंजीकृत गैंगस्टर अधिनियम की 05 विवेचनाओं के संबंध में जब्तिकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा चार अन्य मामलों में भी दो दिवस के अंदर गैंगस्टर अधिनियम के तहत चार अतिरिक्त मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए प्रत्येक सप्ताह कम से कम 2 मामलों में जब्तिकरण करने के आदेश दिए गए । यह सिलसिला कल दिनांक 25 जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिए गए, 5 अन्य अपराधी सहित एक दर्जन और अपराधियों को माफिया घोषित कराने के आदेश दिए गए इनके प्रमुख नाम मदन गोपाल, विजेंद्र कपूर ,गंगाराम प्रधान ,दिलीप उर्फ छोटू व अनिल डिबई आदि है ।

आपको बताते चलें कि 17 अपराधियों को पिछले माह चार्जशीट किया गया था उनकी हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है और इस सप्ताह जो हाल फिलहाल में चार्जशीट हुए हैं ऐसे 30 अन्य अभियुक्तो की भी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए गए है जिससे इनकी ताउम्र निगरानी हो सके । प्रत्येक गैंग का गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ साथ अलग से गैंग पंजीकृत करने के भी आदेश ताकि इनका गैंग अलग नाम पाकर अभिलेखों में आने वाले दशकों तक विशेष नाम से जाना जाए और इन पर उचित निगरानी हो सके । उपरोक्त मीटिंग में ज्वाइंट डायरेक्टर प्रॉसीक्यूशन समेत सभी एडिशनल एसपी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सहित समस्त गैंगस्टर अधिनियम के विवेचक  भी शामिल रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ