मुख्यमंत्री के सामने ही SP और CM सिक्योरिटी इंचार्ज के बीच चले लात-घूंसे, बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना

 

 हिमाचल ।  हिमाचल से एक बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आ रही है जहां एसपी स्तर के अधिकारी एक दूसरे से हाँथपाई कर रहे है। जिसका वीडियो सामने आया है । इस घटना ने समाज को झककझोर कर रख दिया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यह आखिर हो क्या रहा है । जब पुलिस अधिकारी आपस मे हाँथपाई कर रहे है तो आमजन के साथ और निचले तबके के साथ कैसा व्यवहार होगा बहरहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है लेकिन जो गलत संदेश देश की जनता के सामने गया उसका क्या होगा जनता के मन मे पुलिस को लेकर कैसी छवि बन रही होगी ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है ।

        पुलिस के द्वारा 24 घंटे ड्यूटी करने के बावजूद अनेकों बातों विवादों और आरोपो का पुलिस को सामना करना पड़ता है लेकिन इस प्रकार की सार्वजनिक घटना से पुलिस की छवि धूमिल होती है ।  बड़े पुलिस अधिकारियों के बीच कम से कम ऐसी घटनाएं नही होनी चाहिए । 

       घटना एयरपोर्ट के बाहर उस समय हुई जब मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी इंचार्ज एडिशनल एसपी बृजेश सूद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर कुल्लू एसपी गौरव सिंह से बात-चीत कर रहे थे। दोनों के बीच बहस होने लगी लेकिन इसी दौरान SP गौरव ने सूद को एक तमाचा जड़ दिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।


     बड़ी खबर हिमाचल से सामने आई है जहां भुंतर एयरपोर्ट पर कुल्लू के एसपी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा इंचार्ज के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे पहले दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई।



        आनन-फानन में अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन दोनों अफसरों में से कोई भी पीछे नहीं हटा। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक अन्य सुरक्षाकर्मी ने एसपी गौरव पर लाते बरसानी शुरू कर दी।




        हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने हुआ। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के चलते कुल्लू पहुंचे थे।



      घटना तब हुई जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चार दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। भुंतर एयरपोर्ट के बाहर फोरलेन बनाने के कारण प्रभावित लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस रोक रही थी। इस बीच प्रदर्शनकारियों को लेकर सूद और एसपी गौरव के बीच बहस हुई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एसपी गौरव ने अचानक सूद को थप्पड़ मार दिया। सूद जब तक कुछ समझते तभी अन्य पुलिसकर्मी बीच बचाव में आ गए। इस बीच एक अन्य सुरक्षाकर्मी ने एसपी गौरव पर लाते बरसा दी। दोनों अधिकारियों को पुलिसकर्मी खींचते हुए मुख्यमंत्री के सामने से अलग ले गए। बाद में काफी मशक्कत के बाद दोनों को अलग किया जा सका। इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही कोई बयान सामने आया है। घटना के बाद मुख्यमंत्री का काफिला वहां से निकल गया।


पुलिस मुख्यालय ने दिए जांच के आदेश

अधिकारियों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच का आदेश दिया है। जांच का जिम्मा डीजीपी ने डीआईजी सैंडल रेंज मधुसूदन  को सौंपा है। इस बात की पुष्टि करते हुए हिमाचल पुलिस के प्रवक्ता भगत सिंह ठाकुर ने कहा है कि डीजीपी संजय कुंडू भी कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं।
दोनों अधिकारी के बीच खुलेआम मारपीट की घटना से पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पुलिस की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ