एआईएसएफ वैशाली ने किया सांकेतिक प्रदर्शन।

एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत एवं अन्य दो शिक्षकों को बिना शर्त रिहाई का किया मांग।

हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के राज्यव्यापी आह्वान पर आज दूसरे दिन जन्दाहा एवं चेहराकलां में एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत समेत अन्य दो शिक्षको के बिना शर्त ससम्मान रिहाई सहित और भी कई मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया।जन्दाहा में इस सांकेतिक प्रदर्शन को नेतृत्व कर रहे एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर एवं चेहराकलां में  नेतृत्व कर रहे  जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र क्रांति ने कहा है कि कोरोना की भयावह एवं डरावनी तस्वीरें बेहद चिन्ताजनक है।उन्होंने कहा कि यह अफसोस जनक एवं आश्चर्यजनक है।यह बेहद आश्चर्यजनक है कि कोरोना काल में शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है।जबकि बिहार के बाद अन्य पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में रैली-नेताजी के भाषण-रोड शो जारी हैं।कुछ राज्यों के अंदर पंचायत चुनाव जारी हैं।बिहार भी खुद पंचायत चुनाव की दहलीज पर खड़ा है।कुंभ के आयोजन हो रहे हैं।सिनेमा हॉल एवं बसें कुछ प्रतिबंध के साथ चलाए जा रहे हैं तो फिर शैक्षणिक संस्थानों को क्यों बंद किया गया है। शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर खोलने के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष रजनीकांत कुमार के अतिरिक्त दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर खगड़िया जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल को पहले लापता कर दिया और पुनः 16 को नौगछिया जेल भेज दिया।जिला परिषद सदस्य विकास कुशवाहा ने सवाल उठाया कि शैक्षणिक संस्थान बंद हैं लेकिन परीक्षाएं जारी हैं। सीबीएसई ने 10 वीं की परीक्षा रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को परीक्षाफल जारी करने का निर्णय लिया।लेकिन अभी भी विद्यार्थियों के सामने 12वीं की परीक्षा का खतरा मंडरा रहा है। बिहार बोर्ड ने तो 10वीं और 12वीं के परीक्षा लेने के बाद परीक्षाफल भी जारी कर दिए। खासकर उस वक़्त बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन लिए जब कोई विद्यार्थी साइकिल - मोटरसाईकिल या निजी वाहनों को आरक्षित कर नामांकन लेने बमुश्किल पहुँच पाए।घोषणा के बावजूद कोरोना अवधि के शुल्क माफी नहीं की गई।सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज-कोचिंग कुछ दिन के लिए खुले।छात्रों से कुछ संस्थानों ने पैसे वसूले और पुनः जबरन बंद कर दिया गया।जबकि कमजोर गैर सरकारी संचालकों को सरकार को अपने स्तर से आर्थिक मदद करना चाहिए था।छात्र नेताओं ने कहा है कि अभी भी पर्याप्त संख्या में ट्रेनें नहीं चल रही है।सरकार इसी की आड़ में रेलवे को बेचने का काम पूरा करना चाहती है।गंतव्य स्थानों तक मनमाना किराया वसूल बसें हीं पहुंचने का जरिया मात्र है।माननीय प्रधानमंत्री के अनुरोध पर ताली-थाली बजे और देशवासियों ने दीया भी जलाया।

मौके पर जंदाहा अंचल सह सचिव चंद्र प्रकाश कुशवाहा,राजकुमार यादव,मुन्ना कुमार,अमित कुमार,प्रशांत कुमार,गुड्डी कुमारी,चंदन कुमार, अक्षय कुमार,काजल कुमारी,राजु कुमार शामिल हुए।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ