ऑपरेशन आवारा के तहत 15 लोग गिरफ्तार।
अलीगढ़ । मडराक । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन आवारा के तहत गुरुवार को *थानाध्यक्ष राजीव कुमार* ने सड़को पर शराब पीने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान किया।
होली का त्योहार सकुशल निपटने के बाद मंगलवार शाम एसएसपी कलानिधि नैथानी शहर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान सवा आठ बजे सासनी गेट चौराहे के पास ठेके के पास लोग खुले में शराब पी रहे थे। एसएसपी की गाड़ी देखकर भाग गए। इस तरह की घटनाओं पर अंकुश के लिए एसएसपी ने ऑपरेशन आवारा चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस घटना के लिए थाना पुलिस को जिम्मेदार मानते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
साथ में सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट सिपाहियों को निर्देशित किया गया कि वे सुनिश्चित कर लें कि किसी भी क्षेत्र में इस तरह खुले में लोग शराब पीते न पाए जाएं। ऐसे लोगों के खिलाफ ऑपरेशन आवारा चलाकर कार्रवाई की जाए। शाम को 6 से 10 बजे तक ऑपरेशन आवारा के तहत रेंडम कार्रवाई की जाए। एससएपी ने कहा है कि ऐसे व्यक्तियों की इन हरकतों से समाज के वृद्धजनों, महिलाओं को परेशानी होती है और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। इसलिए यह कार्रवाई जरूरी है।
_________________________________________
टिप्पणियाँ