ज़ुफर अहमद फारूकी को चेयरमैन चुने जाने पर बधाई देने लखनऊ पहुंची ग़ाज़ियाबाद वक़्फ़ की टीम ।
विशेष संवाददाता आरिफ मिर्ज़ा
- तीसरी बार चेयरमैन बनने से बहुत खुशी हुई है : हाजी लड्डन कुरैशी
- दरगाह अर्थला पीर हज़रत भूरे शाह के चेयरमैन रईस अहमद ने दी चेयरमैन ज़ुफर अहमद फारूकी को बधाई।
- तीसरी बार चेयरमैन चुने जाने पर बहुत बहुत मुबारकबाद : अतहर कमाल उर्फ समीर शाही
लखनऊ । सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के बाद बोर्ड मेम्बरों का चुनाव होने के बाद बापू भवन सचिवालय में वोटिंग हुई जिसमें ज़ुफर फारूकी ने सपा समर्थित प्रत्याशी इमरान माबूद को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की है । जिसके बाद से ज़ुफर फारूकी के चाहने वालों और वक़्फ़ से जुड़े लोगों व मुतवल्लियों का बधाई देने के लिए लुखनऊ पहुंचना लगातार जारी है ।
दरगाह अर्थला पीर के अध्यक्ष रईस अहमद व दरगाह दादा पीर व मस्तान बाबा कमेटी के अध्यक्ष अतहर कमाल उर्फ समीर शाही एवं मतीन अहमद आदि ने लखनऊ पहुंचकर तीसरी बार चुनकर आये चेयरमैन ज़ुफर अहमद फारूकी को बधाई दी और फूल मालाओं से व बुके देकर उनका स्वागत किया । चेयरमैन ज़ुफर फारूकी ने ग़ाज़ियाबाद टीम से आशा व्यक्ति की कि उनके कार्यकाल के दौरान वकफों को खुर्द बुर्द होने से बचाया जाए और अवैध कब्जेदारों से वक़्फ़ सम्पत्ति अवैध कब्जा मुक्त कराकर बोर्ड का राजस्व बढ़ाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाए साथ ही चैरिटी की तरफ भी ध्यान दिया जाए जिससे गरीब व मजबूर लोगों की मदद हो सके ।
टिप्पणियाँ