फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर
सुमेरा टाईम्स । ग़ाज़ियाबाद । जनपद ग़ाज़ियाबाद में एक व्यक्ति ऐसा सामने आया है जो अपने को वकील लिखता है लेकिन वकालत की डिग्री तो छोड़िए बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने स्कूल तक नही देखा है । जी हां हम कोई मजाक नही कर रहे है ये एक सच्चाई है जो पाठकों के सामने प्रस्तुत की जा रही है विजय नगर के भूड़ भारत नगर इलाके में एक मस्जिद व मदरसा अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम है जिसका वक़्फ़ नम्बर 533 ग़ाज़ियाबाद है जिसमे अवैध रूप से कब्जा करके वक़्फ़ सम्पत्ति को अपनी दादा इलाही सम्पत्ति बताकर अपने परिवार ही नही पूरे कुनबे सहित ग़ैरक़ानूनी तरीके से निवास कर रहा है इसके द्वारा पिछले दिनों वक़्फ़ सम्पत्ति को अपनी दादा इलाही सम्पत्ति बताकर दावा डिक्री कराने का मामला सामने आया है जिसकी जांच उच्च स्तर पर अल्पसंख्यक आयोग, सेन्ट्रल वक़्फ़ कौंसिल और वक़्फ़ बोर्ड व जिला स्तर पर चल रही है । इस नूर मौहम्मद के बारे में एक मामला और निकलकर सामने आया है । नूर मौहम्मद जो न तो कोई व्यापार करता है और न ही कोई रोजगार करता है लेकिन फिर भी बड़े ही शाही अं...
टिप्पणियाँ