हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,
हजरत निजामुद्दीन औलिया नई दिल्ली के चेयरमैन अफसर अली निजामी व अक्षरधाम सहित दिल्ली ग़ाज़ियाबाद के अनेकों धर्म गुरुओं ने अक्षरधाम क्रिकेट ग्राउंड में खेला क्रिकेट
दरगाह हजरत दादा पीर व मस्तान बाबा साहिबाबाद गाज़ियाबाद के चेयरमैन व सुमेरा टाईम्स के संस्थापक व मस्जिद रोटी वालान ग़ाज़ियाबाद के मुतवल्ली / सचिव अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने भी लिया धर्मगुरुओं के साथ क्रिकेट मैच में हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिष आचार्य व राष्ट्रीय चिंतक व यमुना अभ्युदय मिशन के फाउंडर व संस्थापक व गाज़ियाबाद में स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक अध्यात्म गुरु डॉ पवन सिन्हा भी रहे मौजूद उन्होंने भी क्रिकेट मैच खेलकर दिया राष्ट्र एकता का संदेश
संतो और मौलानाओं ने खेला क्रिकेट
सुमेरा टाईम्स । नई दिल्ली । यमुना की स्वच्छता व पर्यावरण की रक्षा को समर्पित "यमुना ट्रॉफी" का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अक्षरधम के क्रिकेट मैदान में हुआ । छठी यमुना ट्राफी प्रतियोगिता के बीच क्रिकेट के इतिहास मे आज पहली बार सीडब्ल्यूजी ग्राउंड अक्षरधाम दिल्ली में संत एकादश और मौलाना एकादश के साथ 12-12 ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।
![]() |
अध्यात्म गुरु डॉ पवन सिन्हा जी एवं श्री अतहर कमाल उर्फ समीर शाही |
सीडब्ल्यूजी ग्राउंड अक्षरधाम दिल्ली में यमुना स्वच्छ अभियान संकल्प के साथ संत एकादश और मौलाना एकादश का सौहार्दपूर्ण वातावरण में में एक मैत्री मैच का आयोजन हुआ ।
आज के धर्मगुरु कप में आचार्य विक्रमादित्य संत एकादश के कप्तान और खुले में एकादशी कप्तान सैयद अफसर अली निजामी रहे। खेलने वाले खिलाड़ियों में मौo अखलाक, आचार्य पवन सिन्हा, दरगाह दादा पीर साहिबाबाद चेयरमैन अतहर कमाल उर्फ समीर शाही, आचार्य अजय गौतम, दरगाह हजरत काले शाह नोएडा चेयरमैन मौo शाहिद, आचार्य शैलेश तिवारी , महंत विकास शर्मा, महंत वरुण शर्मा, मौलाना मोहम्मद साजिद रसीदी, मुफ्ती एजाज अरशद, फादर आर डी दास, सैयद तारिक अहमद बुखारी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना असद फ्लाई ने क्रिकेट मैच खेला और बैटिंग और फील्डिंग की ।
उपरांत दोनों टीमों के धर्मगुरुओं ने आयोजकों के साथ संकल्प लिया, कि पर्यावरण की दृष्टि से जैसे हम सभी अपने घरो को, संस्थानों को साफ और स्वच्छ रखते हैं, ठीक उसी प्रकार यमुना नदी को भी साफ और स्वच्छ रखने में पूर्ण योगदान देंगे ।
मैच का आयोजन आईडीएचसी सोसायटी तथा इम्वा द्वारा डीएसएसजी एवं दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
इस मैच के दौरान सर्वोकोन कंपनी के डायरेक्टर श्री कमरुद्दीन व मौ० शमीम, मौo फरहत, मौo हुसैन, मौo काजिम, मौo इसराइल, मौo आरिफ, मौo दानिश, मौo सादिक़, मौo बिलाल, सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे जिन्होंने हिंदी मुस्लिम धर्मगुरुओं ( संतों व मौलानाओं के मैच का आनन्द लिया ।
टिप्पणियाँ