सिविल डिफेंस द्वारा कोविड-19 रेपिड एंटीजन टैस्ट के कैम्पों का आयोजन
गाजियाबाद l सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल जी के सौजन्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों की सुविधा के लिए कोविड-19 महामारी की जांच के लिए रेपिड एंटीजन किट द्वारा जांच के लिए कैम्पों का आयोजन किया किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टरों की टीम को डिप्टी चीफ वार्डन श्री अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक श्री दिनेश कुमार व डिवीजनल वार्डन श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वार्डन अपना सहयोग दे रहें है।
कैम्पों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आने वालों के टैस्ट निःशुल्क किये जा रहे है। आज राकेश मार्ग पर विजय मैडीकल स्टोर पर आयोजित कैम्प पर 81 लोगों की जांच की गई जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,उन लोगों को घर पर ही आइसोलेट रहने तथा अन्य कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियां रखने को कहा गया।इस अवसर पर आई सी ओ विजय चौहान,पोस्ट वार्डन हर्ष नाथ झा,अक्षय जैन,डिप्टी पोस्ट वार्डन अरुण कुमार, सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल,अरुण वाहिल, सतीश कुमार व श्रीमती सुनीता भाटिया मौजूद रहीं ।
टिप्पणियाँ