उन्नाव ब्रेकिंग- चला चेंकिग अभियान कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में चार पहिया वाहनों की काली फ़िल्म निकालवाते हुए साथ मै सदर चौकी इंचार्ज व पुलिस बल ।।
सुमेरा टाईम्स । ग़ाज़ियाबाद । जनपद ग़ाज़ियाबाद में एक व्यक्ति ऐसा सामने आया है जो अपने को वकील लिखता है लेकिन वकालत की डिग्री तो छोड़िए बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने स्कूल तक नही देखा है । जी हां हम कोई मजाक नही कर रहे है ये एक सच्चाई है जो पाठकों के सामने प्रस्तुत की जा रही है विजय नगर के भूड़ भारत नगर इलाके में एक मस्जिद व मदरसा अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम है जिसका वक़्फ़ नम्बर 533 ग़ाज़ियाबाद है जिसमे अवैध रूप से कब्जा करके वक़्फ़ सम्पत्ति को अपनी दादा इलाही सम्पत्ति बताकर अपने परिवार ही नही पूरे कुनबे सहित ग़ैरक़ानूनी तरीके से निवास कर रहा है इसके द्वारा पिछले दिनों वक़्फ़ सम्पत्ति को अपनी दादा इलाही सम्पत्ति बताकर दावा डिक्री कराने का मामला सामने आया है जिसकी जांच उच्च स्तर पर अल्पसंख्यक आयोग, सेन्ट्रल वक़्फ़ कौंसिल और वक़्फ़ बोर्ड व जिला स्तर पर चल रही है । इस नूर मौहम्मद के बारे में एक मामला और निकलकर सामने आया है । नूर मौहम्मद जो न तो कोई व्यापार करता है और न ही कोई रोजगार करता है लेकिन फिर भी बड़े ही शाही अं...
गाजियाबाद के 13 इलाके, जो सील होंगे 1-नंदग्राम निकट मस्जिद 2-सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर 3-पसोंडा 4-वसुंधरा सेक्टर 2-बी 5-ऑक्सीहोम, भोपुरा 6-नाईपुरा लोनी 7-मसूरी 8-कोशांबी स्थित एक सोसाइटी 9-वैशाली सेक्टर छह 10-केडीपी सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन 11-बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू 12-खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई 13- कोविड 1 सीएचसी मुरादनगर कर्फ्यू की बात गलत, पहले की तरह लॉक डाउन रहेगा : अजय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी ग़ज़िआबाद । जिले के अंदर कहीं भी सील नही किया जाएगा । जो प्रभावित इलाके है उन्ही को सील किया जाएगा : एसएसपी ग़ाज़ियाबाद । ग़ाज़ियाबाद । लॉक डाउन के दौरान आज रात से 15 जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है लेकिन जिलों के अंदर उन्ही क्षेत्रों को सील किया जाएगा जो क्षेत्र कोरोना से प्रभावित है जिनमे कोरोना संक्रमित पाए गए है । इसको लेकर एस पी सिटी मनीष मिश्रा द्वारा बताया गया है कि पूरे जनपद में कर्फ्यू लगने की जो बात की जा रही है यह अफवाह है। इसमें कोई सत्यता नहीं है। आप लोग अफवाह ना फैलाएं। जिन मोहल्लों में करोना मरीज मिले हैं केवल उन मोहल्लों में कुछ रिस्ट्रिक्शंस औ...
पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे - अजय प्रताप बहुत जल्द दिल्ली में होगा देश भर के पत्रकारों का जमावड़ा - रत्नाकर अयोध्या। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन के रूप में पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया अयोध्या के विद्या कुंड ( मनिपर्वत) की गुप्ता गेस्ट हाउस के सभागार में पत्रकार परिचय सम्मेलन मे 40 से अधिक जनपदों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष बाद संगठन का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम अयोध्या मे आयोजित किया गया जिसको लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुए कार्यक्रम मे पहुंचे बगही मंदिर के महंत विशंभर दास जी महाराज और ध्यान भवन के महंत पवन दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया सम्मेलन में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान कवि पत्रकारों ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना किया! लगभग 3 घंटे...
महामारी के समय मे वक़्फ़ की आय से की जाएगी असहाय लोगों की मदद, मुतवल्लियों और कमेटियों को वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन का आदेश जारी सुमेरा टाईम्स को फ़ोन पर दिए साक्षात्कार में चेयरमेन ने साफ कहा कि वक़्फ़ की आय से की जाएगी असहाय लोगों की मदद मुतवल्ली और कमेटी अपने हिसाब में शामिल कर सकेगी मदद में किया जाने वाला खर्च : जुफर फारूकी लखनऊ वगैरह में जो लोग खुद सक्षम है वह अपने स्तर पर कर रहे है असहायों की मदद : सीईओ मोo शोएब वक़्फ़ कमेटियों व मुतवल्लियों द्वारा बिना किसी भेदभाव के की जाएगी मदद : सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ । कोरोना वायरस (कोविड-19) जनित महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी द्वारा समस्त मुतवल्लियों/ प्रबंध समितियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में गरीब तथा असहाय लोगों जो विशेष रूप से वे लोग जो भूखे प्यासे अपने गंतव्य को पैदल ही लौट रहे हैं ऐसे लोगों को वक़्फ़ की आय से उनको बिना किसी भेदभाव के यथासंभव खाने पीने की वस्तुओं दवाइयों तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रभावी प्रया...
पत्रकार राजीव निशाना और समाजसेवी मौo अखलाक ने इस आयोजन से दिया देश को धार्मिक एकता का संदेश हजरत निजामुद्दीन औलिया नई दिल्ली के चेयरमैन अफसर अली निजामी व अक्षरधाम सहित दिल्ली ग़ाज़ियाबाद के अनेकों धर्म गुरुओं ने अक्षरधाम क्रिकेट ग्राउंड में खेला क्रिकेट दरगाह हजरत दादा पीर व मस्तान बाबा साहिबाबाद गाज़ियाबाद के चेयरमैन व सुमेरा टाईम्स के संस्थापक व मस्जिद रोटी वालान ग़ाज़ियाबाद के मुतवल्ली / सचिव अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने भी लिया धर्मगुरुओं के साथ क्रिकेट मैच में हिस्सा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिष आचार्य व राष्ट्रीय चिंतक व यमुना अभ्युदय मिशन के फाउंडर व संस्थापक व गाज़ियाबाद में स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक अध्यात्म गुरु डॉ पवन सिन्हा भी रहे मौजूद उन्होंने भी क्रिकेट मैच खेलकर दिया राष्ट्र एकता का संदेश दरगाह हज़रत काले शाह पीर बाबा नोएडा गौतमबुद्धनगर के चेयरमैन मौहम्मद शाहिद ने लिया क्रिकेट मैच में हिस्सा यमुना स्वच्छ अभियान संकल्प के साथ सभी धर्म गुरुओं का सौहार्दपूर्ण मैच संतो और मौलानाओं ने खेला क्रिकेट इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव निशाना की...
नई दिल्ली, अखिल भारत हिंदू महासभा भवन, मंदिर मार्ग पर स्वामी चक्रपाणि महाराज के तत्वाधान में कोरोना वायरस को नष्ट कराने के लिए सर्वप्रथम यज्ञ किया गया तत्पश्चात गोमूत्र का सेवन कराया गया। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया कि आज देश में कोरोना को लेकर एक भय व्याप्त है, दुनिया में मांस खाने वाले को कोरोना हो रहा है, देश में जीव हत्या बंद हो, हर घर में यज्ञ हो, गोमूत्र का सेवन नित्य हो मुझे विश्वास है और मैं गौ माता को साक्षी मानकर यह वचन दे रहा हूं कि शरीर पांच तत्वों से बना है, 33 तत्व से ब्रह्मांड बना है और 33 करोड़ देवी देवता इस पृथ्वी पर रहते हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान में लोगों ने गोमूत्र का सेवन कर सिद्ध कर दिया है गौमूत्र के सामने करोना कुछ बिगाड़ नहीं सकता, चक्रपाणि महाराज ने सरकार से मांग की है कि जो भारत आता है उससे पहले सरकार एयरपोर्ट पर ही गोमूत्र का सेवन कराये और गोबर से स्नान कराने के बाद ही भारत में घूमने की इजाजत दे। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं, गौ माता पूरे विश्व की पूजनीय...
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड लखनऊ के सहायक सचिव आले अतीक साहब कोरोना काल से ही बीमार चल रहे थे आज उनके इन्तिकाल की खबर सुनी गई जिसको सुनकर काफी अफसोस हुआ । इतना ही नही बोर्ड से जुड़े लोगों को आले अतीक साहब के दुनिया से विदा लेने की खबर सुनते ही बड़ा धक्का लगा । आपको बताते चलें कि आले अतीक साहब ऐसी शख्शियत थे जिनके बारे में शायद ही कहीं कोई आरोप प्रत्यारोप सुनने को मिलता हो । सहायक सचिव आले अतीक साहब के बारे में बताया जाता है कि बड़ी ही निर्विरोध शख्शियत थे । आले अतीक साहब ने सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के बहुत से दौर देखे । कभी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने होने की स्थिति में बोर्ड की जिम्मेदारियां संभाली । कभी चेयरमैन न होने की स्थिति में जिम्मेदारियां संभाली और कभी चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी दोनों ही शख्शियत के न होने की स्थिति में बोर्ड की जिम्मेदारी संभाली । आले अतीक साहब बहुत ही शांत स्वभाव के रहे । उनके व्यक्तित्व से ऐसा महसूस होता है कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को कई वर्षों तक आले अ...
sumeratimes@gmail.com हरिद्वार । यूपी और उत्तराखंड सरकार में इस बार कावड़ को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई पुष्प वर्षा कराई गई और लोगों को अधिक सुविधाएं देकर धार्मिक मान्यताओं को पूर्ण करने में सहयोग किया गया इस कार्य में शासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन ने भी बहुत अच्छा रोल अदा किया और ये सब योगी जी की निष्पक्ष धार्मिक प्रेम के कारण संभव हो पाया । और तो और इस बार बीजेपी महिला संगठन के नेताओं ने भी कावड़ यात्रा की और जल लाकर चढ़ाया । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की महिला मोर्चा की सदस्य शिखा दुबे भी इस बार कावड़ लेने पहुंची जिन्होंने कानपुर से हरिद्वार की यात्रा की और हरिद्वार से जल लेकर गढ़ में मंदिर में जलाभिषेक किया । बताया जाता है कि शिखा दुबे धार्मिक कार्यों में अधिक आस्था रखतीं है और अयोध्या हो या हरिद्वार जहां जैसे इनको धार्मिक कार्य करने का मौका मिलता है हमेशा एक कदम आगे रहतीं है । बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जन में भी इनकी छवि एक अच्छे नेता की बन रही है और इनकी लोकप्रियता में भी काफी वृद्धि हुई है ।
फर्जी स्कूल के ट्रान्सफर सर्टिफिकेट पर ABSA के हस्ताक्षर द्वारा मान्यता प्राप्त लिखे जाने की सूचना सूत्रों के अनुसार गाज़ियाबाद मे चल रहे है सैकड़ों फर्जी स्कूल, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद क्या जिलाधिकारी गाज़ियाबाद अजय शंकर पाण्डेय लेंगे संज्ञान -- यदि जिला प्रशासन द्वारा सभी फर्जी स्कूलों के पिछले पाँच सालों मे जारी किये गये सर्टिफिकेटों का ब्योरा इकट्ठा कर लिया जाये तो हजारों की तादाद मे एबीएसए की फर्जी संस्तुतियाँ मिल सकती है : सूत्र माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जवाहिर यादव लाये उच्च न्यायालय के संज्ञान मे मामला माननीय उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को अपना पक्ष रखने के लिये एक सप्ताह का समय दिया है : जवाहिर यादव, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय इलाहाबाद I शिक्षा व्यवस्था को लेकर उत्पन्न हुये सवाल : -- क्या इस फर्जीवाड़े के मामले मे फर्जी स्कूल के खिलाफ होगी एफआईआर -- यदि एबीएसए के हस्ताक्षर व मोहर सही पायी जाती है तो क्या एबीएसए व फर्जी स्कूल के इस फर्जीवाड़े की दर्ज ...
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया व दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के चेयरमेन अफसर अली निजामी व दरगाह दादा पीर साहिबाबाद के अध्यक्ष / अतहर कमाल उर्फ समीर शाही व दरगाह हजरत काले शाह के अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद ने की शादी मे शिरकत सुमेरा टाईम्स ब्यूरो I गाज़ियाबाद I बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर रायटर और प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कजन सिस्टर का रिसेप्शन समारोह शालविका फार्म हाउस राजनगर एक्सटैन्शन मे सम्पन्न हुआ जिसमे देश की अनेकों हस्तियों ने शिरकत की I दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष शिशोदिया शादी समारोह मे पहुंचे और साथ ही नई दिल्ली मे स्थित देश की जानी मानी दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के चेयरमेन सैय्यद अफसर अली निजामी भी समारोह मे पहुंचे I दरगाह हजरत काले शाह पीर बाबा नोएडा गौतमबुद्धनगर के PRESIDENT / अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद व दरगाह दादा पीर व मस्तान बाबा साहिबाबाद के PRESIDENT / अध्यक्ष व सुमेरा टाईम्स समाचार पत्र के प्रधान संपादक अतहर कमाल उर्फ समीर शाही भी एस समारोह मे...
टिप्पणियाँ