लॉक डाउन : राष्ट्रीय जनता दल का सांकेतिक अनशन
नई दिल्ली । आज 01मई" मजदूर दिवस'के अवसर पर राजद द्वारा आहूत सांकेतिक उपवास कार्यक्रम के तहत बिहार से बाहर फंसे अप्रवासी मजदूरों, युवाओं एवं छात्रों को वापस अपने घर लाने के लिए केंद्र के सहमति के बावजूद भी बिहार सरकार के आनाकानी वाले रवैया के ख़िलाफ़, राशन वितरण में धांधली एवं बिहार सरकार के असफलता के विरुद्ध, अपने आवास पर उपवास पर बैठे राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ।
टिप्पणियाँ