अब या तो टीवी चैनल से गलती हुई है फिर मंत्री मेडम ने गलत बोल दिया कि बीजेपी सरकार ने 80 करोड़ परिवारों को राशन वितरण किया।
अब इनकी गणित पर भी बड़ा अफसोस होता है कि जनता को रिझाने के लिए ये पता नही कोन सी गणित का सहारा लेते हैं ।
अब या तो टीवी चैनल से गलती हुई है फिर मंत्री मेडम ने गलत बोल दिया कि बीजेपी सरकार ने 80 करोड़ परिवारों को राशन वितरण किया।
आइये अब एक गणित इसी पर आधारित देखते है ।
1 अगर एक परिवार में 4 सदस्य हैं तो 80 करोड़ परिवार के हिसाब से 320 करोड़ सदस्य होते हैं और देश की जनता 135 करोड़ है।
2 अगर एक परिवार में 3 सदस्य हैं तो 80 करोड़ परिवार के हिसाब से 240 करोड़ सदस्य होते हैं और देश की जनता 135 करोड़ है।
3 अगर एक परिवार में 2 सदस्य हैं तो 80 करोड़ परिवार के हिसाब से 160 करोड़ सदस्य होते हैं और देश की जनता 135 करोड है।
अब आप ही देख लीजिये कि बीजेपी सरकार का जनता के लिये करे जा रहे अपने सयोग की गणित क्या है । अब सोचने वाली बात ये है कि लोग अपने वक्तव्य का संघान लेते हुये इतना भावुक हो जाते है कि वो हकीकत क्या है इस पर गौर ही नही करते।
ये है बीजेपी की गणित।
कांति प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ