शब ए बरात पर मुस्लिम समुदाय से अनुरोध -  मौलाना एजाज अहमद खान रज्जाकी जी की अपील


ग़ाज़ियाबाद ।   कल जुमेरात को अरबी महीना शाबान की 14 तारीख है इसलिए जुम्मा और जुमेरात की बीच वाली रात शब ए बरात है!
 इस रात में अपने घर मे रह कर अल्लाह को याद करना ,उसकी इबादत करना ,खूब दुआ मांगना,  अपने गुनाहों की माफी मांगना, और दूसरे दिन रोजा रखना,हमारे नबी हजरत मोहमद  सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से साबित है! मगर कोई भी अमल (कार्य )एकत्रित(इकठ्ठा ) होकर करना हमारे प्यारे नबी और उनके सहाबा से साबित नहीं है!
शब ए बरात को हमारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से एक बार अकेले कब्रिस्तान जाना भी साबित है उसके बावजूद बहुत से लोग इकट्ठे होकर मस्जिदों और कब्रिस्तानो में जाते हैं और विभिन्न तरीके से अल्लाह को याद करते हूये उसकी एबादत करते हैं इसलिए तमाम मुसलमानों से अपील की जाती है कि वर्तमान समय में जबकि पूरी दुनिया कोरूना जैसी महामारी से जूझ रही है हम अपने इस तरह की इबादतो से बचें!
 इस महामारी से बचने के लिए जब हम इस्लाम के फर्ज(जरूरी) इबादते जैसे मस्जिदों में जमात के साथ नमाज और जुम्मा की नमाज अदा करने पर पाबंदी लगा रखी है और इन इबादतो को जब हम लोग अपने अपने घरों में अदा कर रहे हैं तो भला शब ए बरात के अवसर पर हम नफली इबादतो को भला मस्जिदों और कब्रिस्तानो में कैसे अदा कर सकते है?
इस लिये मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाजसेवियों से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों और नौजवानों को शब ए बरात के अवसर पर उनके अपने अपने घरों से बाहर ना निकलने दें चिरागों का जलाना पटाखे फोड़ना मोटरसाइकिल से सड़कों पर घूमना जैसे रीत व रिवाज से उनको बचाये और हर संभव अपने घरों में रहकर रात को नफील नमाज़, दुआओ मे अपने गुनाहों की माफी और कोरोना जैसी महामारी से हिफाजत की दुआ करें, कुरान की तिलावत करते रहे यदी आप में शक्ति है तो अगले दिन जुमा को रोजा भी रखें! 
और हर तरह की मनगढ़ंत कार्य को जो आप लोग एकत्रित (इकठ्ठा ) होकर करते है वे बिल्कुल ना करें!


अपील: हजरत मौलाना एजाज अहमद खान रज्जाकी 
 अध्यक्ष तंजीम अबनाए दारलूम देवबंद
संपर्क सूत्र:9315147393,9891292113


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ