लॉक डाउन का खुला उल्लंघन वैशाली के बाद विजय नगर में लगा सब्जी बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां, क्या एसएसपी कलानिधि लेंगे संज्ञान
दो दिन पहले थाना कौशाम्बी के वैशाली में खुले आम सब्जी फल की मार्किट लगाने को लेकर खबरें बनी थी सुर्खियां,
अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने वैशाली में दुकानें लगने के प्रकरण में दिए है जांच के आदेश
अब विजय नगर में सेक्टर 9 में खुले आम बाजार लगने का मामला आया सामने
जब पिज़्ज़ा बॉय को हो सकता है कोरोना तो खुले आम लग रहा बाजार कैसे हो सकता है सुरक्षित
ग़ाज़ियाबाद । अभी करीब दो दिन पहले लोकसत्य समाचार पत्र ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था चूंकि लोकसत्य ने कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक क्षेत्र वैशाली में खुले आम सब्जी व फल की मार्किट लगने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिसके बाद इस खबर की तरफ सभी का ध्यान गया था जिसके बाद सुमेरा टाईम्स द्वारा भी इस खबर को प्रकाशित किया गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान वैशाली में मार्किट लगने की घटना पर अपर प्रमुख सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी द्वारा जांच बैठा दी गयी है । वैशाली की इस घटना के बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही है यहां तक कि थानाध्यक्ष थाना कौशाम्बी द्वारा भी मीडिया के लोगों के फ़ोन रिसीव नहीं किये जा रहे है और न ही मार्किट लगने की घटना के बारे में कोई स्पष्टीकरण दिया जा रहा है और न ही लॉक डाउन का उल्लंघन करके खुले आम लगवाई जा रही मार्किट को हटवाया जा रहा है ।
अब आश्चर्यजनक बात यह है कि इसी बीच थाना विजय नगर क्षेत्र से हूबहू ऐसी ही घटना की खबर आ रही है थाना विजय नगर क्षेत्र के सेक्टर 9 में खुले आम सब्जी वालों की मार्किट लगने की खबर आ रही है । वीडियो में सुना जा सकता है कि किस प्रकार खुले आम सब्जी वाले साधारण दिनों की तरह चिल्ला चिल्ला कर आवाज लगा रहे है और आवाज भी कंपटीशन वाली लगा रहे है । बिल्कुल उसी तरह जिस तरह आम दिनों में बाजार में पास पास में खड़े ठीये व ठेली वाले चिल्ला चिल्ला कर आवाज लगाकर अपना सामान बेचते है ।
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि किस प्रकार लोग एक दूसरे के पास पास खड़े होकर खरीदारी कर रहे है ।
एक तरफ तो घर से निकलने पर भी पाबंदी है दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस रखने के लिए निर्धारित दूरी के गोले भी बनाये गए है । अब सवाल ये उठता है कि वैशाली में और विजय नगर में सेक्टर 9 से क्या कोरोना दुम दबाकर भाग गया है जो लोग इतने लापरवाह हो गए है । सबसे बड़ी हैरानी तो इस बात की हो रही है कि आखिर थाने व चौकी की पुलिस क्या कर रही है ?
यदि इसी तरह लॉक डाउन का खुला उल्लंघन किया जाता रहा तो इसका खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ सकता है ।
अब आप खुद ही बताएं कि एक दूसरे से बात करने से दो लोग ड्रोप्लेट के संपर्क में आ सकते है तो वीडियो में जो इतनी जोर जोर से सब्जी वाला चिल्ला रहा है उसके मुंह से निकलने वाले ड्रोप्लेट कितनी दूरी तक फैल रहे होंगे क्या किसी ने सोचा है और यदि इतनी तेज आवाज लगाने वाला व्यक्ति कोरोना इन्फेक्टेड हो तो वह कितने हजार लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है क्या किसी ने सोचा है । नही सोच है तो सोचना चाहिए । अगर खुले में बाजार लगने से कोरोना का कोई खतरा नही है तो अन्य लोगों का घर में बन्द रहना व्यर्थ ही जायेगा । और लॉक डाउन बेमानी और नुकसानदायक ही साबित होगा ।
टिप्पणियाँ