ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV
गाजियाबाद के 13 इलाके, जो सील होंगे
1-नंदग्राम निकट मस्जिद
2-सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
3-पसोंडा
4-वसुंधरा सेक्टर 2-बी
5-ऑक्सीहोम, भोपुरा
6-नाईपुरा लोनी
7-मसूरी
8-कोशांबी स्थित एक सोसाइटी
9-वैशाली सेक्टर छह
10-केडीपी सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन
11-बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
12-खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
13- कोविड 1 सीएचसी मुरादनगर
कर्फ्यू की बात गलत, पहले की तरह लॉक डाउन रहेगा : अजय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी ग़ज़िआबाद ।
जिले के अंदर कहीं भी सील नही किया जाएगा । जो प्रभावित इलाके है उन्ही को सील किया जाएगा : एसएसपी ग़ाज़ियाबाद ।
ग़ाज़ियाबाद । लॉक डाउन के दौरान आज रात से 15 जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है लेकिन जिलों के अंदर उन्ही क्षेत्रों को सील किया जाएगा जो क्षेत्र कोरोना से प्रभावित है जिनमे कोरोना संक्रमित पाए गए है । इसको लेकर एस पी सिटी मनीष मिश्रा द्वारा बताया गया है कि पूरे जनपद में कर्फ्यू लगने की जो बात की जा रही है यह अफवाह है। इसमें कोई सत्यता नहीं है। आप लोग अफवाह ना फैलाएं। जिन मोहल्लों में करोना मरीज मिले हैं केवल उन मोहल्लों में कुछ रिस्ट्रिक्शंस और लगाए जाएंगे। पूरे जनपद में कहीं कोई कर्फ्यू नहीं लगने जा रहा है।सब लोग आश्वस्त रहे।अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें ।
आपको बताते चलें कि जैसे ही लोगों जे अपने अपने घरों में टीवी पर 15 जिलों को सील करने की खबर देखी लोग बैचैन हो गए अपनी जरूरतों का सामान लेने दुकान पहुंच गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ग़ाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि केवल प्रभावित इलाकों को ही सील किया जाएगा । बांकी सब अफवाह है । वीडियो में देखें क्या कहा गया एसएसपी ग़ाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा ।
टिप्पणियाँ