आप समस्त देशवासियों की हनुमान जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं : महंत नारायण गिरी
ग़ाज़ियाबाद । श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए संदेश जारी किया गया है और कहा गया है कि आप समस्त देशवासियों को हनुमान जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं, मंगलकामनाएं ,
संदेश
आप सभी हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ करके अपने राष्ट्र की विपदा "कोरोना संक्रमण " को नष्ट करने के लिये हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करे ,जैसे हनुमान जी महाराज के स्मरण मात्र से ही भूत पिशाच समस्त प्रकार की विपदा हरण हो जाती है ,उसी प्रकार कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिये हम सभी प्रर्थना करें ,एवं सभी लोग अपने घर पर रहकर व्यक्तिगत दूरियां बना कर अपने घरों में रहकर भगवान नाम स्मरण करें प्रर्थना करें अपना एवं अपने परिवार जनों का ध्यान रखें , हनुमान जयंती पर हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी की कृपा से कोरोना संक्रमण से शीघ्र मुक्ति मिले देश में सभी कार्य यथावत प्रारंभ हो, ऐसी हम सभी प्रार्थना करें ।
महन्त नारायण गिरि महाराज
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर
गाजियाबाद ।
टिप्पणियाँ