वैशाली गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से मनोज गोयल ने यूपी गेट पर जरूरतमंदों को बांटा भोजन
ग़ाज़ियाबाद । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वैशाली सेक्टर 1 ग़ाज़ियाबाद के सहयोग से आज यूपी गेट पर दिल्ली से आ रहे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर पार्षद एवं सदस्य नगर निगम कार्यकारिणी मनोज गोयल शुभम सिंह द्वारा खाने का वितरण किया गया । दिल्ली से ग़ाज़ियाबाद होते हुए सड़कों से गरीब मजदूर लोग हजारों लाखों की तादाद में दिल्ली व अन्य राज्यों से पलायन करते हुए अपने अपने घरों को पैदल जा रहे है ऐसे में लॉक डॉन में दुकानें बन्द है खाने व पानी के बिना पैदल चलना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में सिख समाज के लोगों द्वारा भोजन की व्यवस्था कराकर काफी सराहनीय कार्य किया गया है । पार्षद मनोज गोयल द्वारा कहा गया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह तथा उनके साथियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने इतना नेक कार्य किया है ।
टिप्पणियाँ