सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के निर्देश पर दरग़ाह हजरत काले शाह गौतमबुद्धनगर के सदर व कमेटी में लोगों ने की गरीब व जरूरतमंदों की मदद
नई दिल्ली । यूपी सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी के निर्देश पर लॉकडाउन के मद्देनजर इन्तेज़ामिया कमेटी दरगाह हज़रत काले शाह पीर बाबा वक़्फ़ नं 09 सेक्टर 62 नोएडा गौतमबुद्धनगर की जानिब से इलाके के सैकड़ो ज़रूरमन्दों तक मदद पहुंचाने के लिए राशन किट को उनके घरों तक भेजने के साथ इलाके के लोगों में बंटवाने का काम भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई सोशल डिस्टेनसिंग की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया ।
इन्तेज़ामिया कमेटी के सदर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि लगातार पहले दिन से वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफर फारूकी साहब के निर्देशन में दरगाह कमेटी व उनके द्वारा राहत सामग्री भेजने का कार्य किया जा रहा है ।
लोगों को फल व अन्य सामग्री भी बांटी जा रही है। साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे बिना किसी आपात स्थिति के घरों से बाहर न निकले । और अपना अपना खयाल रखें । और कोई जरूरतमंद जिसको भोजन सामग्री की आवश्यकता हो यदि उसके घर तक भोजन सामग्री राशन आटा डाल चावल आदि न पहुंचा हो तो वो फ़ोन से या घर पर किसी भी प्रकार से संपर्क करे उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी ।
टिप्पणियाँ