सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 



  • महामारी के समय मे वक़्फ़ की आय से की जाएगी असहाय लोगों की मदद, 

  • मुतवल्लियों और कमेटियों को वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन का आदेश जारी 

  • सुमेरा टाईम्स को फ़ोन पर दिए साक्षात्कार में चेयरमेन ने साफ कहा कि वक़्फ़ की आय से की जाएगी असहाय लोगों की मदद


 



  • मुतवल्ली और  कमेटी अपने हिसाब में शामिल कर सकेगी मदद में किया जाने वाला खर्च : जुफर फारूकी

  • लखनऊ वगैरह में जो लोग खुद सक्षम है वह अपने स्तर पर कर रहे है असहायों की मदद : सीईओ मोo शोएब

  • वक़्फ़ कमेटियों व मुतवल्लियों द्वारा बिना किसी भेदभाव के की जाएगी मदद : सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड


लखनऊ ।  कोरोना वायरस (कोविड-19) जनित महामारी को दृष्टिगत रखते हुए  उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी द्वारा समस्त मुतवल्लियों/ प्रबंध समितियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में गरीब तथा असहाय लोगों जो विशेष रूप से वे लोग जो भूखे प्यासे अपने गंतव्य को पैदल ही लौट रहे हैं ऐसे लोगों को वक़्फ़ की आय से उनको बिना किसी भेदभाव के यथासंभव खाने पीने की वस्तुओं दवाइयों तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का प्रभावी प्रयास करें ताकि वे संकट की इस घड़ी में जीवन उपयोगी वस्तुओं से कदापि वंचित न रहने पाएं ।  साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसी कठिन परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त मुतवल्लियों / प्रबंध समितियों का यह सामाजिक ,धार्मिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य है। इस संबंध में उचित होगा कि इस मंतव्य से स्थानीय प्रशासन को भी सूचित कर दें ताकि इस कल्याणकारी कार्य में किसी स्तर पर कोई बाधा उत्पन्न न होने पाए । 
        इस निर्देश के अनुपालन में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्य पालक अधिकारी सैय्यद मोहम्मद शोएब द्वारा बाकायदा पत्र जारी करते हुए मीडिया को चेयरमेन बोर्ड जुफर फारूकी के इस निर्देश के बारे में सूचित किया गया है । और स्वयं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सय्यद मोहम्मद शोएब द्वारा अपना यह पत्र मीडिया को व्हाट्सएप्प के माध्यम से जारी किया गया है ।  


सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी का बयान



        इस सम्बंध में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी द्वारा सुमेरा टाईम्स को फ़ोन पर बताया गया है कि वक़्फ़ बोर्ड द्वारा गठित जो भी कमेटी अथवा मुतवल्ली इस मुश्किल समय में वक़्फ़ की आय से लोगों की मजबूरों की मदद करेगा वह उसको बोर्ड के हिसाब में जोड़ कर उसके हिसाबात के उसका लाभ ले सकेगा ।  इससे इस नेक कार्य को करने वाले मुतवल्ली अथवा कमेटी पर भी कोई जोर दबाव नही पड़ेगा ।
         


मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैय्यद मोहम्मद शोएब का बयान



इस मामले में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सय्यद मौहम्मद शोएब ने सुमेरा टाईम्स को फ़ोन पर बताया कि ऐसी मुश्किल घड़ी में बहुत सारे लोग जैसे कि लखनऊ में तो अपनी तरफ से ही तमाम वक़्फ़ से जुड़े लोग असहायों की मदद कर रहे है ।  लेकिन जो कमेटी अथवा मुतवल्ली अपनी तरफ से गरीबों असहायों की मदद करने में सक्षम नही है वो वक़्फ़ की आय में से इस मुश्किल घड़ी में मदद करेंगे उनको उनके हिसाब किताब ऑडिट में इस पूरे खर्चे की पूरी छूट दी जाएगी । 
       


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ