सुमेरा टाईम्स के सह संपादक मौहम्मद शाहिद ने पैदल घरों को लौट रहे मजबूर लोगों को किया फलों का वितरण
नई दिल्ली । प्रिय पाठकों देश के आधे से अधिक लोग अपने अपने घरों में है लेकिन दिल्ली पंजाब व हरियाणा से मजबूरी में मजदूर पैदल ही पलायन करने को मजबूर है और भूख से बचने के लिए अपनी जान बचाने की खातिर मजदूर तबका पैदल ही अपने घरों और प्रदेशों की ओर चल पड़ा है पैदल चलने वाले इन लोगों को लॉक डाउन के चलते न तो दुकानों पर खाना मिल पा रहा है और न ही पानी । मजदूरों की इसी समस्या को देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाएं खुद पुलिस प्रशासन और आमजन के लोग व मीडिया के लोग इनके लिए खाने के पैकेट फल व पानी सड़कों पर उपलब्ध करा रहे है । इसी कड़ी में आज सुमेरा टाईम्स के सह संपादक मौहम्मद शाहिद निवासी बृजपुरी, खुरेजी ने अपने साथियों ज़िया उर रहमान, राहिल और सुहैल के साथ दिल्ली से पैदल अपने घरों को लौट रहे मजबूर लोगों को फलों का वितरण किया । कोरोना वायरस को देखते हुए साफ सफाई और दूरी का खास ध्यान रखा गया ।
टिप्पणियाँ