शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा
गाजियाबाद । अखिल भारत हिंदू महासभा व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने शहीद राजगुरु शहीद भगत सिंह शहीद सुखदेव जी को अपनी श्रद्धांजलि पुष्पांजलि सुमन अर्पित करते हुए उन शहीदों को याद किया गया जिन्होंने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति भारत माता को नौछावर कर दी जिन वीर शहीदों को 24.03.1931 को फांसी दी जानी थी लेकिन उनको 23.03.1931 को फांसी दे दी गई ।
फांसी के फंदे को चूमते हुए उन वीरों ने कहा कि लिख रहा हूं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा मैं रहूं या ना रहूं पर यह वादा है मेरा मुझसे मेरे बाद वतन में मरने वालों का सैलाब आयेगा ।
लाहौर सेंट्रल जेल में 23 मार्च 1931 को समय से 12 घंटे पहले दी गई थी फांसी कैदी सोच ही रहे थे कि माजरा क्या है जेल का नाई बरकत हर कमरे के सामने से फुस फुसाते हुए गुजरा आज रात भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी जाने वाली है आज पूरा भारत वासी उन शहीदों को कोटि कोटि नमन करता है ।
टिप्पणियाँ